मिट्टी पर कविताएं | Poem On Soil In Hindi मिट्टी कि उपयोगिता से आप सब परिचित हैं , ऐसे हि मिट्टी कि उपयोगिता के बारे में कविता के माध्यम से हम आपके लिए लाए हैं एक छोटी सी प्यारी सी कविता। मिट्टी जो धरती पर हर जगह उपस्थित है, पर ये अमूल्य् है, इसका कोई मोल नहीं।
मिट्टी पर कविताएं | Poem On Soil In Hindi
ये वही मिट्टी है जिससे कभी मूर्ति तो कभी खिलौने ,कभी घर तो कभी ईंट इत्यादि सामान बनते हैं। हम अपने कविता के माध्यम से आपको बतलाने आए हैं कि हम सभी जनमानस् के लिए मिट्टी कितनी उपयोगी है।
लेकिन आज के समय में इसकी मूल्य कहाँ तक प्रासंगिक है ये प्रश्न चिन्ह् है। ये कविता मिट्टी कितनी सरल और कितनी हि उपयोगी है इसके बारे में बताती है, आइए आप सब मिलकर इस कविता का आनंद लीजिए।
हम भारतीय लोगों के लिए तो मिट्टी अधिक उपयोगी है, जिसका हम सम्मान भी करते हैं, और ये निरंतर जीवंत रहे, ऐसी चाह भी रखते हैं।
आपको यहाँ पर विभिन्न् प्रकार के quotes,articles, stories, poems इत्यादि मिलेंगे।यह एक ऐसा plateform है जो कम शब्दों में अपनी बात रखता है ,यह कविता पढ़ने के बाद इस बात का एहसास आपको जरूर होगा।
मिट्टी कितने काम की
मिट्टी कितने काम की
बिन पैसे बिन दाम की
बड़े सजीले पंछी बनते
उड़ते गिरते और सम्भलते
रंग बिरंगे खेल खिलौने
चक्की चूल्हा घड़े सलोने
जीवित सी मूरत बन जाती
जोड़ी सीता राम की
मिट्टी कितने काम की
कहीं ईंट बन महल बनाती
कहीं खेत में फसल उगाती
सुंदर सुंदर फूल खिलाती
कभी धूल कीचड़ बन जाती
तरह तरह की होती है यह
कई रूप कई नाम की
मिट्टी कितने काम की
यह भी पढ़े
मिट्टी के बारे में ये सरल सी कविता पढ़ कर आपको काफी अच्छा लगा होगा,ऐसी मेरी आशा है । आप सब ऐसे हि हमारे साथ जुड़े रहें हम अपने कविताओं और लेख् के माध्यम से आपको हमेशा खुश रखेंगे।
मिट्टी पर कविताएं | Poem On Soil In Hindi कविता में आपने देखा कि कितने विभिन्न् क्षेत्रों में मिट्टी का उपयोग होता है, प्राचीन काल में मिट्टी और भी अधिक प्रासंगिक थी, पर आज धीरे धीरे मिट्टी कि प्रासंगिकता कम होती जा रही है, इस कविता के माध्यम से हम इसको जीवंत करने कि कोशिश कर रहे हैँ। इस कविता को पढ़ कर आपको जरूर अच्छा लगा होगा। धन्यवाद।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें