चॉकलेट पर कविता | Poem on Chocolate in Hindi - नमस्कार दोस्तों यदि आप वेब पर Chocolate Poems से सम्बंधित कविताओ की खोज में है, तो आज का यह हमारा आर्टिकल आपके लिए उपयुक्त है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए चॉकलेट जुडी कुछ कविताए लेकर आए है.
यह कविताए आपको चॉकलेट के साथ परिचय करवाएगी इस आर्टिकल में हम आपके समक्ष चॉकलेट पर विभिन्न शीर्षक वाली कविताएँ आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे है. आशा है, आपके लिए उपयोगी होगी.
चॉकलेट पर कविता | Poem on Chocolate in Hindi
चॉकलेट "रोचिका शर्मा"
चॉकलेट भाती है मुझको चाहे रोज खिलाना
थोड़ी कड़वी मीठी लगती खुशियाँ बने बहाना
अलग अलग हैं फ्लेवर इसके मुँह में ही घुल जाती
भूरे रंग की डार्क कहें और श्वेत मिल्क कहलाती
कोको बीज सुखाए जाते और मिलाते चीनी
अगर मिले एसेंस वनीला आए खुशबू भीनी
आकर्षक सा पैक बनाते देख जिया ललचाए
गिफ्ट में दे दे कोई पुलकित मन हर्षाए
बच्चों जब जब इसको खाओ मुख की करो सफाई
दाँतों में गर चिपकी रहती उनकी शामत आई
Chocolate Poem in Hindi
बचपन था, जब तुम मेरे लिए रोते थे,
घर की सामग्री को पटकते और तोड़ते थे,
हर कोशिश करने में कोई कसर नही छोड़ते थे,
हाँ, मैं वही हूँ, तुम्हारा प्यारा तुम्हारा चॉकलेट।
आते थे, पापा तुम्हारे जब कहीं बाहर से,
कुछ उनसे पाने की खास उम्मीद जगाते थे मन में ,
घर के कोने-कोने में कोहराम मच जाता था,
पर जब कभी भूल से चॉकलेट नही लाते थे।
उसे पाने के लिए हर किसी सब से लड़ जाते थे,
चॉकलेट पाने के लिए माँ-बाप के पीछे पड़ जाया करते थे,
जिसे पाने के लिए गुस्से से अलमारियों पर चढ़ जाया करते थे,
हाँ, हूँ मैं वही प्यार तुम्हारा चॉकलेट।
वे रिश्तेदार बड़े खास हुए थे,
जो चॉकलेट रखते पास थे,
उनको मिलता बड़ा सम्मान था,
पता नही वो किसका मान था,
वह हमारे लिए भगवान था।
जिस चॉकलेट का रंग थोड़ा करिया था,
मगर स्वाद में वो ही सबसे ज्यादा बढ़िया था,
बच्चों की खुश का मै एक जरिया था,
हाँ, हूँ मैं वही प्यारा तुम्हारा चॉकलेट।
हूँ मै बच्चों का पहला प्यार ,
बच्चों के जीवन में लाता हूँ हर बार बहार हूँ,
मेरे बिना बचपन अधुरा है,
बचपन में चॉकलेट खाना जरूरी है।
मेहमान को इसे लाना उसकी मज़बूरी है|
यह भी पढ़े
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज की हमारी कविताएँ चॉकलेट पर कविता | Poem on Chocolate in Hindi आपको पसंद आई होगी यदि कविताएँ अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें