Short Poem In Hindi Kavita

रेलगाड़ी पर कविता | Poem on Train in Hindi

 रेल के डिब्बे में

राजू है हैरान रेल के डिब्बे में
पूरा हिंदुस्तान रेल के डिब्बे में

एक सीट पर पंडित जी है और बगल में मुल्ला
दूजी सीट पर सरदार महाशय खाते हैं रसगुल्ला
जैन बौद्ध क्रिस्तान रेल के डिब्बे में
पूरा हिंदुस्तान रेल के डिब्बे में

कोई बोले हिंदी कोई ऊर्दू में बतलाता
अंग्रेजी कन्नड़ मलयालम कोई तमिल सुनाता
सबका है सम्मान रेल के डिब्बे में
पूरा हिंदुस्तान रेल के डिब्बे में

दो क्षण के इस हेल मेल में जुड़ जाते जो नाते
वही बिछड़ने पर आँखों में दो आंसू दे जाते
बना एकता धाम रेल के डिब्बे में
पूरा हिंदुस्तान रेल के डिब्बे में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें