रेल के डिब्बे में
राजू है हैरान रेल के डिब्बे में
पूरा हिंदुस्तान रेल के डिब्बे में
एक सीट पर पंडित जी है और बगल में मुल्ला
दूजी सीट पर सरदार महाशय खाते हैं रसगुल्ला
जैन बौद्ध क्रिस्तान रेल के डिब्बे में
पूरा हिंदुस्तान रेल के डिब्बे में
कोई बोले हिंदी कोई ऊर्दू में बतलाता
अंग्रेजी कन्नड़ मलयालम कोई तमिल सुनाता
सबका है सम्मान रेल के डिब्बे में
पूरा हिंदुस्तान रेल के डिब्बे में
दो क्षण के इस हेल मेल में जुड़ जाते जो नाते
वही बिछड़ने पर आँखों में दो आंसू दे जाते
बना एकता धाम रेल के डिब्बे में
पूरा हिंदुस्तान रेल के डिब्बे में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें