चलो खिलौना एक बनाएं
एक खिलौना चलने वाला
एक भागने वाला
एक न जिसमें चाबी कोई
और न जिसमें ताला
एक जरा सा उड़ता हो जो
एक जरा सा गाए
एक खिलौना मजेदार हो
हमको खूब हंसाए
चलो खिलौना ढूँढे ऐसा
जिसमें लगे न पैसा
मन ही मन हम उसे बनाएं
अरे! खिलौने जैसा
Short Poem In Hindi Kavita
चलो खिलौना एक बनाएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें