तारों पर कविता | Poem on Stars in Hindi- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हमारे ब्लॉग पर यहाँ हम आपके लिए नई नई कविताएँ लाते रहते है, आज के हमारे इस आर्टिकल में आज हम तारों यानी स्टार पर कविताएँ लेकर आए है.
तारें आसमान की सुन्दरता का सबसे बड़ा कारण होते है. इनकी टिमटिमाहट बहुत सुंदर और आकर्षित लगती है. ये आकार में काफी बड़े होते है. पर पृथ्वी से दुरी अधिक होने के कारण छोटे दिखाई पड़ते है. आज हम इन्ही तारो पर कुछ कविताए आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है.
तारों पर कविता | Poem on Stars in Hindi
तारे कहाँ गए ! "गोपाल माहेश्वरी"
ढूंढों ढूंढों कहाँ गए?
सारे सारे कहाँ गए!
पूरी रात गगन पर थे,
सुबह सकारे कहाँ गए
चंदा मुंह लटकाए है
इसने कहीं छुपाए है
यह टेढ़ा वे भोले हैं
उफ़ बेचारे कहाँ गए
कूदे ना हों नदिया में
ढूंढों जंगल बगिया में
भटक न जाए राह कहीं
ढूंढों प्यारे कहाँ गए?
सपने में तो आए थे
हमने खेल रचाए थे
कमरे में तो कहीं नहीं
फिर यह सारे कहाँ गए
टंके मिले कुछ चुनर पर
कुछ लटके है झूमर पर
लेकिन पूरे नहीं हुए
बचे सितारे कहाँ गए
तारों का विद्यालय "सुनैना अवस्थी"
आसमान में चंदा मामा
सांझ ढले आ जाते
नन्हें तारों का विद्यालय
नभ में रोज लगाते
जगमग आसमान में होती
सारी रात पढ़ाई
सब मिलजुलकर शिक्षा पाते
करते नहीं लड़ाई
ये भी पढ़ें
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख तारों पर कविता | Poem on Stars in Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें