खेल पर कविता | Poem on Sports in Hindi खेल जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है हमें सदैव खेल से जुड़े रहना चाहिए। खेल हि एक ऐसा माध्यम है जो इंसान को एक तंदरुस्त और स्वस्थ इंसान बनने में मदद करता है साथ हि खेल के द्वारा हमारे मस्तिष्क का विकास भी होता है। हमारे भारत में विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाते हैं जैसे क्रिकेट , फुटबाल, हॉकी इत्यादि। ये सभी खेल भारत के युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं ,इसके अलावा हम बचपन् में खो खो कबड्डी इत्यादि खेलों को खेलकर् बड़े हुए हैं। आइये खेल के माध्यम से आपको कुछ कविताएं सुनाते हैं।
खेल पर कविता | Poem on Sports in Hindi
इस पेज पर आपको खेल पर 4 कविताएं मिलेंगी जो खेल के विभिन्न विभिन्न आयामों को दर्शाती हैं। आज ये प्रासंगिक नहीं होगा कि भारतवर्ष् में सभी खेलों को एक जैसा ही दर्जा नहीं दिया जाता, फिर भी भारत खेलों को प्रथमिकता देने वाला देश है।
खेल तो एक ऐसा माध्यम है जो विद्यार्थीओं को सहज बनाता है। खेल को कभी व्यापार या अन्य चीज़ों से मत तौलिये ,खेल एक भावना है जिसे महसूस किया जा सकता है। भारत तो युवाओं का देश है यहाँ पर खेल तो और भी ज्यादा प्रासंगिक हो जाता है ।
आओ खेलें खेल नया
हाथ में लकड़ी, आँख पे चश्मा गोल लगा
आधी धोती पैरों में है, आधी से है बदन ढँका
चरखा अहिंसा, सत्याग्रह से, लेकर आया आजादी
राष्ट्रपिता वह कहलाता
क्या नाम तुम्हें उसका आता?
श्वेत कबूतर के पंखों सी पहनी जिसने है अचकन
बच्चों के संग खेलकर आ जाता जिसमें बचपन
लाल गुलाब सा कोमल दिल हैं, प्यार की उसमें है धडकन
शांति, अहिंसा, पंचशील से बना हुआ जिसका जीवन
बच्चों का चाचा कहलाता
क्या नाम तुम्हें उसका आता?
कद छोटा था मगर हिमालय जैसा अडिग इरादा
देश की जनता का प्यारा था, लगता सीधा सादा
अठारह महीने गीता के, अठारह अध्याय बने
ताशकंद से दिल्ली तक, जब रोते रोते लोग चले
जो सदा बहादुर कहलाता
क्या तुम्हें उसका आता?
हँस हँस मारें छक्का "राकेश चक्र"
खेल खेल में चुन्नू मुन्नी
करते है तकरार
चुन्नू भैया रूठ गये तो
दिल में पड़ी दरार
बने मूर्ति ऐसे वह तो
फूल के हो गये कुप्पा
करी गुदगुदी मुन्नी ने तब
हँस हँस मारें छक्का
इधर उधर को दोनों दौड़े
हँस हँस देखे कक्का
कोई किसी के हाथ न आए
हो रही धक्कम धक्का
समझ न आता "मंजु महिमा"
रोज होंठ अपने रंगती
दादी खाकर पान
पर मैं तो झट कहती
बच्चों को करता नुक्सान
दादा शतरंज खेल सदा ही
चलते तरह तरह की चाल
पर मैं चलती तो कहते
चलना चाल बुरी है बात
चाचा क्रिकेट खेल सदा ही
जीतते ट्रॉफी सम्मान
पर मैं खेलूँ तो कहते
नहीं तुम्हारे बस की बात
पापा बैठ दोस्तों के संग
हँस हँस पीते और पिलाते
पर मैं पिउं तो झट कहते
यह है बड़ी गंदी बात
मम्मी कहती कर नकल बड़ों की
देख बड़ों के काम
पर जब करती चपत लगातीं
आफत आ जाती राम
नहीं समझ में मेरे आता
जरा बताओ तो तुम भैया
ये बड़े करके मना हमें
क्यों करते है ऐसे काम??
कहाँ खेलें क्रिकेट "शील कौशिक"
लो जी हम तो हैं तैयार
आए नहीं बाकी के चार
कब से खड़े सजाकर हैट
हाथों में पकड़े हैं बैट
सोनू मोनू सोच रहे हैं
कहाँ पर मिलें खुले मैदान
कंक्रीट के जंगल हैं अब
कारण से हम नहीं अनजान
छक्के जब जब दूर गए
घरों के शीशे टूट गए
कान पकड़ कर आंटी लाए
मम्मी को ये बात न भाए
हमको बात समझ में आई
स्टेडियम में खेलो भाई
यह भी पढ़े
भारत ने खेल में बहुत् सारे रत्न दिए हैं चाहे वो क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेन्दुलकर् हों या हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद या इंडोर गेम्स में शतरंज के जादूगर विश्वनाथन् आंनद सभी ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। वैसे भी भारत खिलाड़ियों का देश है यहाँ बहुत सारे सितारे खेल जगत में दुनिया मैं भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
मुझे पूर्ण आशा है कि आप सबको ये प्यारी सी कविताएं बहुत पसन्द् आई होंगी , खासकर बच्चों को ,उन्हें ऐसी कविताएं जरूर पढ़नी चाहिए ताकि वे भी खेल कूद कर तंदरुस्त और स्वस्थ बने रहें। खेल से या अन्य सभी बिन्दुओ पर हम ऐसी कविताएं आप तक लेके आते रहेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें