Short Poem In Hindi Kavita

बहन पर कविता | Poem On Sister in Hindi

बहन पर कविता | Poem On Sister in Hindi में आपका स्वागत हैं. बहन ईश्वर द्वारा भाईयों के लिए भेजा गया सबसे अनोखा उपहार होता हैं. आज के लेख में बहिन पर भाई की कविताएँ दी गई हैं. हमें उम्मीद है यह कविता संग्रह आपके दिल को छू लेगा.


बहन पर कविता | Poem On Sister in Hindi


बहन पर कविता | Poem On Sister in Hindi


पापा, दीदी बहुत बुरी है "प्रकाश मनु"

पापा
दीदी बहुत बुरी है !

बिना बात करती है कुट्टी
सीधे मुंह बात न करती
मैं कहती हूँ खेलो मिलकर
मगर चला देती यह लात
हरदम झल्लाया करती है
हरदम इसकी नाक चढ़ी है

मेरे सभी खिलौने लेकर
जिस तिस को दिखलाया करती
मांगू तो कह देती ना ना
मुझ पर रॉब जताया करती
सब दिन कहती पढ़ो पढ़ो बस
आफत मेरे गले पड़ी है

कभी न अपनी चिज्जी देती
उलटे मेरी हंसी उड़ाती
कह देती है सब सखियों से
बुद्धू कहकर मुझे चिढ़ाती
बातें करती मीठी मीठी
पर भीतर से तेज छुरी है!

नोक झोंक "श्याम सुशील"

दीदी मुझे गुस्सा मत दिला
क्या कर लेगा ?
मैं तुझे चुहिया बना दूंगा
मैं तेरी किताबें कुतर डालूंगी
मैं तुझे मधुमक्खी बना दूंगा
मैं तेरे गाल का गोलगप्पा बना दूंगी
मैं तुझे आसमान में फेंक दूंगा
मैं आसमान से तेरे ऊपर गिरुगी
मैं घर में घुस जाऊँगा
डरपोक कहीं का!

अच्छी बात नहीं "नागेश पाण्डेय संजय"

बात बात पर अकड़ दिखाना
अच्छी बात नहीं है दीदी

माना तुम हो बड़ी और तुम
होशियार हो, मान रहा हूँ
समझदार हो, जानकार हो
मैं अच्छे से जान रहा हूँ
लेकिन इसका रोब जताना
अच्छी बात नहीं है दीदी

इतना छोटा नहीं रहा मैं 
दीदी मैं भी होशियार हूँ
मुझसे भी छोटे है बच्चे
उनसे करता खूब प्यार हूँ
जो छोटे, उनको धमकाना
अच्छी बात नहीं है दीदी

ऐसा करो करो मत वैसा
मुझको बतलाती हो जी
खुद लेटे लेटे पढ़ती हो
आलस खूब दिखाती हो जी
कभी न माँ का हाथ बंटाना
अच्छी बात नहीं है दीदी!

Bahan Par Kavita – ये जो बहनों का प्यार है

ये ज़ो बहनों का प्यार हैं,
ख़ुशियो का संसार हैं।

दुनियां का सब़से अच्छा उपहार हैं,
लडना झगडना रूठना मनाना।

यहीं तो इनकें रिश्तो का आधार हैं,
ये जो बहनो का प्यार हैं।

रिश्तो की अलग़ पहचान हैं,
उनकें आनें से महक़ उठा घर आंगन परिवार हैं।

पांवो मे बज़ती घुघरू कि झ़नकार हैं,
बगिया में चहकी चिड़ियो की चटक़ार हैं,
ये जो बहनो का प्यार हैं।
Shailesh Singh Yadav

Short Poem On Sister in Hindi

कहती हैं
‘एक़ बात कह रही हूं
घब़राना मत
घर मे तो सब ठीक़ है
पर हॉ किसी की तार, 
चिठ्ठीं, टेलीफ़ोन पा कर
डरना नही
एक़ उम्र के बाद तो
ज़ाना ही है सब़को
कोईं पहलें भी चला जाये
तो भी डरना नही
हौंसला रख़ना
हा हो सकें तो कुछ दिन
घर आ ज़ाना
माँ कुछ ऊदास है 
ब़स’प्रत्युतर मे पूछता हू
‘माँ के नही रहनें पर
तुम तो रहोंगी न
मेरें पास!!

यह भी पढ़े
उम्मीद करता हूँ दोस्तों बहन पर कविता | Poem On Sister in Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको इस लेख में दी गई कविताएँ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें