पुस्तक मेला जाऊँगी
मम्मी मैं भी संग आपके
पुस्तक मेला जाउंगी
ढेर किताबें छांट छांट कर
रंग बिरंगी लाऊँगी
वहां किताबों का पूरा ही
एक समुन्द्र रहता है
कल कल करता छल छल करता
अपनी धुन में बहता है
उसमें से तलाश करने पर
सुंदर मोती पाउंगी
मम्मी मैं भी संग आपके
पुस्तक मेला जाउंगी
कविता और कहानी की मैं
सचमुच हूँ शौकीन बड़ी
पन्ने पलट छांट लूंगी झट
दुकानों पर खड़ी खड़ी
सच मानो माँ, किसी जगह पर
देर न तनिक लगाउंगी
मम्मी मैं भी संग आपके
पुस्तक मेला जाउंगी
यदि सामान्य ज्ञान की पुस्तक
अच्छी सी दिख गई कहीं
उसको तो खरीद ही लूँगी
ज्यादा सोचे बिना वहीँ
ज्ञान और विज्ञान लोक में
गहरी पैठ बनाउँगी
मम्मी मैं भी संग आपके
पुस्तक मेला जाऊँगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें