Short Poem In Hindi Kavita

कबूतर पर कविता | Poem on Pigeon in Hindi

 
एक कबूतर "पुष्प लता शर्मा"

मम्मी मम्मी देखो ऊपर
एक कबूतर बैठा छुपकर

बड़ी देर से हाँफ रहा है
सर्दी से वह काँप रहा है

उसको लाओ घर के भीतर
और जलाओ जल्दी हीटर

गर्माहट वो जब पाएगा
मेरे जैसा मुस्काएगा

पहना दो तुम उसको स्वेटर
उड़ जाएगा ऊँचे अम्बर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें