Short Poem In Hindi Kavita

दूध पर कविता | Poem on Milk in Hindi

दूध दूध चिल्लाता लाला


साइकिल पर दो कोठी बांधे
कमर पर देखो धोती बांधे
मोटी तोंद का आता लाला
दूध दूध चिल्लाता लाला

पानी जैसा दूध है उसका
बिकता लेकिन खूब है उसका
जबसे नल पर लटका ताला
दूध दूध चिल्लाता लाला

सुबह सुबह बस्ती में आता
तुरत तुरत है सबको जगाता
मुर्गा सोता बैठा ठाला
दूध दूध चिल्लाता लाला

पैसे लेने आता जिस दिन
दूध ही क्या बातों में मक्खन
अगले दिन फिर घोटाला
दूध दूध चिल्लाता लाला 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें