Short Poem In Hindi Kavita

दूध पर कविता | Poem on Milk in Hindi

दूध पर कविता | Poem on Milk in Hindi में आपका हार्दिक स्वागत हैं. इस आर्टिकल में हम दूध पर लिखी हुई बेहतरीन हिंदी कविताएँ आपके साथ साझा कर रहे हैं. हमें उम्मीद है आपको यह कलेक्शन आपको बहुत पसंद आएगा.

दूध पर कविता | Poem on Milk in Hindi

दूध पर कविता | Poem on Milk in Hindi

दूध दूध चिल्लाता लाला

साइकिल पर दो कोठी बांधे
कमर पर देखो धोती बांधे
मोटी तोंद का आता लाला
दूध दूध चिल्लाता लाला

पानी जैसा दूध है उसका
बिकता लेकिन खूब है उसका
जबसे नल पर लटका ताला
दूध दूध चिल्लाता लाला

सुबह सुबह बस्ती में आता
तुरत तुरत है सबको जगाता
मुर्गा सोता बैठा ठाला
दूध दूध चिल्लाता लाला

पैसे लेने आता जिस दिन
दूध ही क्या बातों में मक्खन
अगले दिन फिर घोटाला
दूध दूध चिल्लाता लाला 

दूध पर कविता

दुध दही घी मकखन खाओं,
हष्ट-पुष्ट बच्चों बन जाओं।

सुनों दुध की लीला न्यारीं,
सभीं तत्व इसमे है भारी।

दुध मलाईं जो खायेगा,
बलशालीं वह हों जायेगा।

सबसें अच्छा दूध गाय क़ा,
पीक़र देखों, चखों जायक़ा।

काजु किशमिश मेवें डालों,
और दूध को ज़रा उबालों।

थोडी चीनी और मिला लों,
झ़टपट गटकों मूंछ बना लों।

मेवें वाली शाहीं ख़ीर,
सब्ज़ी खाओं मटर पनीर।

मथूरा वाले पेडे खाओं,
रबडी खाओं, खाते ज़ाओ।

और ज़लेबी देशी घीं की,
बिना दुध के लगती फ़िकी।

गर्मं दूध मे डालों ख़ाओ,
और पेट पर हाथ घूमाओं।

गाज़र हलवा, लौक़ी हलवा,
रसगुल्लें का देखो ज़लवा।

तडके वाली छाछ निरालीं,
लस्सीं पियो भटिण्ड़े वाली।

एप्पल, मेगो शेक़ पियो जी,
आईस्क्रीम का क़प ले लोज़ी।

दूध पूर्णं भोजन हैं भाई,
देख़ो मुनियां टांफी लायी।
यह भी पढ़े
उम्मीद करता हूँ दोस्तों दूध पर कविता | Poem on Milk in Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. यदि आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने फ्रेड्स के साथ भी शेयर करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें