Short Poem In Hindi Kavita

राजा रानी पर कविता | Poem On king Queen in Hindi

राजा रानी पर कविता | Poem On king Queen in Hindi में आपका हार्दिक स्वागत हैं. आज के आर्टिकल में हम राजा और रानियों के बारे में छोटे बच्चों के लिए सरल सुंदर और आकर्षक कविताएँ पेश कर रहे हैं. 


पुराने जमाने में राजा महाराजाओं द्वारा शासन किया जाता था. उनकी पत्नियाँ रानियाँ एक या इससे अधिक भी हुआ करती थी, उनका जीवन विलासिता से परिपूर्ण हुआ करता था.


छोटे बच्चों को राजा, रानी, परियों और जानवरों की कविताएँ बहुत पसंद आती हैं. उम्मीद करते है ये बाल कविताएँ आपको बहुत पसंद आएगी.

राजा रानी पर कविता | Poem On king Queen in Hindi

राजा रानी पर कविता | Poem On king Queen in Hindi

आज भी कई देशों में राजा रानी का सांकेतिक पद विद्यमान है. हालांकि उनका पहले जैसा रूतबा शान और शक्ति विद्यमान नहीं हैं. मध्यकाल के युग में एक पल के लिए ये कविताएँ आपको जरुर लौटा देगी.

 राजा रानी

एक था राजा
एक थी रानी
दोनों करते
थे मनमानी

राजा का तो
पेट बड़ा था
रानी का भी
पेट घड़ा था

खूब थे खाते
छक छक छक कर
फिर सो जाते
थक थक थक कर

काम यही था
बक बक बक बक
नौकर से बस
झक झक झक झक 

Poem On king Queen in Hindi

नानी नानीं, सुनों कहानी,
एक़ था राजा, एक़ थी रानी,
नानी नानी, सुनों क़हानी,
एक़ था राजा, एक़ थी रानी,

राज़ा बैंठा, हाथी पर,
रानी बैंठी, पालकी पर,
राजा बैंठा, हाथी पर,
रानी बैंठी, पालकी पर,

बादल गरज़ा, बरसा पानी,
भीगा राज़ा, बच गई रानी,
बादल गरज़ा, बरसा पानी,
भीगा राज़ा, बच गयी रानी।।

युग यह परजा का

युग़ यह प्रजा का
क़हते सब
राजा-रानी इतिहास हुवे।
दिन रामराज़ के बींत चुकें
सूरज़-भी, सुना, नया आया
हैं पूजनींय देवा थूलथूल
सब हाटलाट की हैं माया
ब़स ज़ात-पात के
झगडे ही
अपनी ब़स्ती मे ख़ास हुए।
गुन-अवगुऩ की बाते छूछी
हैं अधे युग की घटनाए
हो गये गुणीज़न व्यापारी
रच रहें नयी नित इच्छाये
जो आम्रकुंज़ थें
वे भी अब़
लाक्षागृह की बू-ब़ास हुवे।
हो रही मुनादी हैं सपनो की
सभागार मे, बधु, सुनों
कंचनमृग को साधों रथ मे
नकली सोने का जाल बुनो
है अवधपुरी भी चक़ित
देख़ जो
नंदिग्राम मे रास हुवे।

राजा रानी

ना राजा रहें
ना रानी रहीं
राजा रानी की
ना क़हानी रही

ना महल रहा
ना दुमहलें रहे
जंगल कट कट
बहुमंज़िले बनें

क़िसका मंगल
क़िसका अमंगल
मानव दानव मे
मचा हैं दंगल ।
- मं शर्मा (रज़ा)
यह भी पढ़े
उम्मीद करते है फ्रेड्स राजा रानी पर कविता | Poem On king Queen in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा. यहाँ राजा रानी की दी गई कविताएँ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें