आया है माह जुलाई का
आया है माह जुलाई का
गर्मी की छुट्टी बीत गई
होती है अब हर बात नई
खुल गए हमारे विद्यालय
होता आरंभ पढ़ाई का
आया है माह जुलाई का
कक्षा में नई प्रवेश मिला
सबके ही मन का कमल खिला
फिर से मिल गये सभी साथी
कैसा आनंद बधाई का
आया है माह जुलाई का
है लिया खरीद नया बस्ता
चाहे महंगा हो या सस्ता
कापियाँ किताबें नई हुईं
होता है काम लिखाई का
पढ़ने लिखने के दिन आए
हम आगे ही बढ़ते जाए
सिर झुक जाए कठिनाई का
आया है माह जुलाई का
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें