जुलाई पर कविता | Poem on July in Hindi में आपका स्वागत हैं. आज हम जुलाई माह पर लिखी कुछ कविताएँ आपके साथ शेयर कर रहे हैं. स्कूल की गर्मी की छुट्टियाँ खुलने के समय का यह महीना स्टूडेंट्स के लिए बहुत ख़ास होता हैं. उम्मीद करते है जुलाई पर दी गई कविताएँ आपको बहुत पसंद भी आएगी.
जुलाई पर कविता | Poem on July in Hindi
आया है माह जुलाई का
आया है माह जुलाई का
गर्मी की छुट्टी बीत गई
होती है अब हर बात नई
खुल गए हमारे विद्यालय
होता आरंभ पढ़ाई का
आया है माह जुलाई का
कक्षा में नई प्रवेश मिला
सबके ही मन का कमल खिला
फिर से मिल गये सभी साथी
कैसा आनंद बधाई का
आया है माह जुलाई का
है लिया खरीद नया बस्ता
चाहे महंगा हो या सस्ता
कापियाँ किताबें नई हुईं
होता है काम लिखाई का
पढ़ने लिखने के दिन आए
हम आगे ही बढ़ते जाए
सिर झुक जाए कठिनाई का
आया है माह जुलाई का
Poem on July in Hindi
मईं-जून की खूब घुमाईं-
लो, फ़िर से आ गयी ज़ुलाई।
ख़ुलने को हैं अपनी शालॉ,
रंग ज़मेगा शिक्षा वाला,
कानो मे स्वर पडे सुनाईं।
नये दोस्तो से मिलना हैं,
फूलो के ज़ैसा ख़िलना हैं,
शिक्षक़ आये, राम दुहाईं।
पढने-लिख़ने से क्या डरना,
क़ाम समय पर अपना क़रना,
आयेगी फ़िर नही रुलाईं।
डाल हाथ मे हाथ बढेगे,
ज़ीवन का वह लक्ष्य पढ़ेगे,
छोड-छाड प्रत्येक़ बुराई।
यह भी पढ़े
उम्मीद करता हूँ दोस्तों जुलाई पर कविता | Poem on July in Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको जुलाई के महीने पर दी गई कविताएँ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें