Short Poem In Hindi Kavita

आइसक्रीम पर कविता | Poem on Ice Cream in Hindi

 कहाँ से आए आइसक्रीम "सूरजपाल चौहान"

आना, दो आना का खेल
पंजी. दस्सी का वह मेल

चार आना को कौन पूछता
आठ आना को कौन ढूंढता

एक रूपये की अब न पूछ
दो के नोट की नीचे मूंछ

नोट पांच का है शरमाता
दस का भी तो कुछ नहीं आता

हम बच्चों की पूरी टीम
कहाँ से लाए आइसक्रीम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें