होमवर्क का भूत
टीचर बार बार समझाती
होमवर्क करना है
मम्मी पल पल याद दिलाती
होमवर्क करना है
होमवर्क के मारे मैं तो
खेल नहीं पाता हूँ
इसके कारण ही मैं टीवी
देख नहीं पाता हूँ
होमवर्क है बड़ा जरूरी
यह तो मुझे पता है
लेकिन खेल मनोरंजन की
भी तो आवश्यकता है
होमवर्क भी कर लूँगा मैं
मुझको नहीं डराओ
भूत बनकर इसका मेरे
सर पर नहीं चढाओं .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें