Short Poem In Hindi Kavita

होमवर्क पर कविता | Poem on Home work in Hindi

 होमवर्क का भूत 

टीचर बार बार समझाती
होमवर्क करना है
मम्मी पल पल याद दिलाती
होमवर्क करना है

होमवर्क के मारे मैं तो
खेल नहीं पाता हूँ
इसके कारण ही मैं टीवी
देख नहीं पाता हूँ

होमवर्क है बड़ा जरूरी
यह तो मुझे पता है
लेकिन खेल मनोरंजन की
भी तो आवश्यकता है

होमवर्क भी कर लूँगा मैं
मुझको नहीं डराओ
भूत बनकर इसका मेरे
सर पर नहीं चढाओं .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें