Short Poem In Hindi Kavita

पोते पर कविता | Poem on Grandson in Hindi

पोते पर कविता | Poem on Grandson in Hindi आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत हैं. इस लेख में हम दादा पोते अथवा दादी पोते पर बेहतरीन हिंदी कविताओं का कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं. 

दादा दादी का अपने पौत्र अर्थात ग्रांडसन या डॉटर के साथ भावनात्मक और दोस्ताना रिश्ता होता हैं. अलग अलग रचनाकारों ने इसे अपने ढंग से लिखा हैं. इन कविताओं में इस रिश्ते के बारे में हमें कुछ न सीखने को मिलेगा.

पोते पर कविता | Poem on Grandson in Hindi

पोते पर कविता | Poem on Grandson in Hindi

उम्मीद करते है दोस्तों पोते पर दी गई सुंदर और बाल कविताएँ पसंद आएगी. यह कलेक्शन पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

 जिद्दी पोता "आर पी सारस्वत"

मैं बाबा का जिद्दी पोता
रहता एठा ऐठा
अपने जन्म दिवस पर उनसे
मैं ये जिद कर बैठा
मैंने देखा था कुम्हार को
साथ गधे के जाते
मिट्टी के बर्तन गमले सब
लाद हाट ले जाते

मैं बोला बाबा से मुझको
एक गधा दिलवाना
मेरे जन्म दिवस को अबके
हटकर जरा मनाना
बाबा के संग पूरे घर में
गूंजा एक ठहाका
सुनकर इतना शोर, हो गया
मैं तो हक्का बक्का

Poem on Grandson in Hindi

बंन्दूक दिला देना मैंया
मै फौजी बन जाऊगा।
दादाजी का पोता हू मै
कुछ करकें दिख़लाऊगा।

एक नया इतिहास रचूगा
अपनें नन्हे हाथो से।
सबकें दिल पर राज़ करूगा
अपनी मीठीं बातो से।

भष्टाचार की जजीरों को
अब़ मैं ही कटवाऊगा।
दादाजी का पोता हू मै
कुछ करकें दिखलाऊगा।

सरहद पर जा दादाजी ने
दुश्मऩ मार गिराये है।
अपनें प्यारे देश की खातिर
दो-दो पुत्र गवाए है।

मुझमे भी तो ख़ून उन्ही का
जा जौंहर रच जाऊगा ।
दादाजी का पोता हू मै
कुछ करकें दिखलाऊगा।

जब जाऊ सरहद पर लडने
प्यार से दामन भर देंना।
मैयां तू क़मजोर न पडना
तिलक़ लहू से कर देना।

याद रख़ेगी सारी दुनियां
मै परचम लहराऊगा ।
दादाजी का पोता हू मै
कुछ करकें दिखलाऊगा।
डॉ० प्रतिभा माही

चाल मुझ तोते की, बुढ़ापे

चाल मुझ़ तोते की, बुढापे
मे बदल गयी
बदली कहा हैं मेरी तोती
मेरें राम जी
बहुए है घर में, मग़र
निज़ धोतियो को
खुद ही रगड के हैं धोती
मेरें राम जी
फ़ंसी रही मोह मे, ज़वानी
से बुढापे तक़
तोते पे नजर क़ब होती
मेरें राम जी
पहलें तो पांच बेटी-बेटो
को सुलाया साथ
अब सों रहे है पोतें-पोती
मेरें राम जी
यह भी पढ़े
उम्मीद करते है फ्रेड्स पोते पर कविता | Poem on Grandson in Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें