मछली पर कविता | Poem on Fish in Hindi- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, हमारे ब्लॉग पर हम आपके लिए समय समय पर नई नई कविताए लेकर आते है, आज हम आपके लिए जल की रानी मछली पर छोटी बड़ी कविताए लेकर आए है.
मछली जल की रानी होती है. यह जल के बिना नहीं रह पाती है. आज हम आपके लिए मछली के जीवन से सम्बंधित कुछ रोचक कविताए लेकर आए है. जो आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे है.
मछली पर कविता | Poem on Fish in Hindi
जल की तितली मछली
इतने रंग बिरंगे कपड़े
पहन कहाँ को निकली हो
तुम तो मछली रानी लगती
मानो जल की तितली हो
जरा बताओ तो ये कपड़े
किस दर्जी से सिलवाए
किस कारीगर से ये अपने
प्यारे से पर लगवाए?
चलते चलते डुबकी खाना
किससे तुमने सीखा है?
पानी में यह खेल दिखाना
किस्से तुमने सीखा है?
कभी हमें भी न्यौता देकर
घर अपने तुम ले जाओ
और सभी मित्रों से अपने
हमको भी तो मिलवाओं
मछली जल की रानी हैं
माँ मैं अगर बाथटब में भी
डुबकी कभी लगाती हूँ
पल भर में बाहर आ जाती
दम घुटता, घबराती हूँ
पर होता आश्चर्य मुझे है
मछली जल में रहती है
रात रात भर दिन भर जल में
फिर भी सांस न घुटती हैं
मम्मी कहो भला वह कैसे
जल में साँसें ले पाती
कैसे निज संसार बसाती
कैसे वह पीती खाती
सुनो सुनो रे परी, सुनो तुम
मैं मछली का राज बताऊं
कैसे वह जल में रह लेती
किन्तु न घुटती साँस बताऊं
नहीं हमारे तेरे जैसे
मछली को फेफड़े मिले
श्वसन यंत्र कुछ अलग किस्म के
उसके गल में लगे हुए
ऑक्सीजन जो प्राण वायु है
है पानी में घुला हुआ
मुंह में जल भरकर ले लेती
प्राणदायिनी अमृत हवा
इसीलिए तो रात दिवस वह
है पानी में रह लेती
उसका कभी न दम घुटता है
ख़ुशी ख़ुशी से जी लेती
इसीलिए तो कहा गया है
मछली जल की रानी है
जल से बाहर हुई नहीं कि
होती खत्म कहानी है
ये भी पढ़ें
प्रिय दर्शको उम्मीद करता हूँ, आज का हमारा लेख मछली पर कविता | Poem on Fish in Hindi आपको पसंद आया होगा, यदि लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें