Short Poem In Hindi Kavita

फास्ट फूड पर कविता | Poem on Fast Food in Hindi

 फास्ट फूड

पिज्जा, पास्ता, चाउमिन, बर्गर
दादी मुझको बहुत सुहाते
फास्ट फूड की सारी चीजें
हम सब बड़े चाव से खाते
दे दो दादी थोड़े पैसे
दादा तो हर दिन तरसाते
मम्मी भी मिल जाती संग में
पापा भी, हैं डांट लगाते
दादी पैसे देकर बोली
देखो लाना अरे छुपा के
कैसा लगता फास्ट फूड यह
मैं भी तो देखूँ कुछ खा के

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें