Short Poem In Hindi Kavita

कुत्ते पर कविता | Poem On Dog in Hindi

 कुत्ता

यह कुत्ता मेरा
आदत से सगा है
जो पुचकारे उसी के
संग लगा है

मुसीबत में भी
तेरा साथ देगा
नहीं देता किसी
को भी दगा है

शराफत इसकी 
रग रग में बसी है
जब हम सोते है
यह रहता जगा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें