Short Poem In Hindi Kavita

कंप्यूटर पर कविता | Poem On Computer in Hindi

कंप्यूटर पर कविता | Poem On Computer in Hindi में आपका हार्दिक स्वागत हैं. आज के आर्टिकल में हम कंप्यूटर के विषय पर कविताएँ लेकर आए हैं. उम्मीद करते है यह कविता संग्रह आपको पसंद आएगा.

हमारे दैनिक जीवन में आज इन्टरनेट और कंप्यूटर अहम हिस्सा बन चूका हैं. कोई भी क्षेत्र हो कंप्यूटर ने मानव के लिए बहुत सी सहूलियत पैदा कर दी हैं.

बच्चों की शिक्षा में कंप्यूटर एक सहयोगी की भूमिका निभा रहा हैं. चलिए इन कविताओं को पढ़ना आरम्भ करते है उम्मीद करते है आपको भी बहुत आनन्द आएगा.

कंप्यूटर पर कविता | Poem On Computer in Hindi

कंप्यूटर पर कविता | Poem On Computer in Hindi

छोटे बच्चों के लिए यहाँ कई सारी बाल कविताएँ दी गई हैं. हमें उम्मीद है ये आपको पसंद आएगी.

 कंप्यूटर पर चिड़ियाँ "प्रभुदयाल श्रीवास्तव"

बहुत देर से कंप्यूटर पर बैठी चिड़ियाँ रानी
खट खट खट खट छाप रही थी कोई बड़ी कहानी

तभी अचानक चिड़ियाँ ने जब गर्दन जरा घुमाई
किंतु न जाने किस कारण वह जोरों से चिल्लाई

कौआ भाई फुदक फुदक कर शीघ्र वहां पर आए
तुम्हें क्या हुआ बहिन चिरैया कौआजी घबराए

चिड़ियाँ बोली पता नहीं है कैसी ये लाचारी
हुआ दर्द गर्दन में मुझकों कौआ भाई भारी

तब कौए ने गिद्ध वैद्य से उसकी जांच कराई
वैद्यराज ने सवाईकल की बिमारी पाई

कंप्यूटर पर बहुत देर थी बैठी चिड़ियाँ रानी
जोर पड़ा गर्दन पर सच में की तो थी नादानी

कंप्यूटर पर बहुत देर मत बैठों मेरे भाई
बहुत देर जो बैठा उसको यह बीमारी आई

गुल्लू का कंप्यूटर "प्रदीप शुक्ल"


गुल्लू का कंप्यूटर आया
पूरा गाँव देख मुस्काया

दादी के चेहरे पर लाली
ले आई पूजा की थाली

गुल्लू सबको बता रहा था
लाइट कनेक्शन सता रहा हैं

माउस उठा कर छुटकू भागा
अभी अभी था नींद से जगा

अंकल ने सब तार लगाए
गुल्लू को कुछ समझ न आए

कंप्यूटर तो हो गया चालू
न स्क्रीन छुओं मत शालू

जिसे खोजना हो अब तुमको
गूगल में डालो तुम उसको

कक्का कहें चबाकर लैय्या
मेरी भैंस खोज दो भैया

बड़े जोर का लगा ठहाका
खिसियाए से बैठे काका

जादू का डिब्बा "अलका अग्रवाल"

मित्र मेरा कंप्यूटर प्यारा
मुझको इससे मिले सहारा
मम्मी पापा ऑफिस जाते
यह मेरा साथी है प्यारा

यह मुझको गाने सुनवाता
इसके संग मैं डांस दिखाता
मैं चाहूँ जब, फिल्म चलाऊं
कभी दोस्त से बात बनाऊं
जब चाहूँ मैं चित्र बनाना
नहीं मुझे कॉपी ब्रश लाना
कंप्यूटर पर चित्र बनाओ
जो चाहे वह रंग सजाओ

घर बैठे ई मेल भेज दो
नहीं डाकिए का अब काम
इंटरनेट से जुड़कर तो
सबकुछ होता, कितना आसान
यह जादू का डिब्बा है
या परीलोक से आया है
सच कहता हूँ अपने संग
झोली भर खुशियाँ लाया हैं.

सोचता हूँ कंप्यूटर सा जीवन व्यतीत करूँ

सोचता हू कंप्यूटर सा ज़ीवन व्यतीत करू
स्वय का हार्डंवेयर-साफ्टवेयर अपडेट करू।
ऊर्जां मिल जाए वृद्धजनो से आशीर्वांद मे,
स्विच ऐसा मै संस्कारो का आन करू।
रैंम सी चिपकी हो हृदय से मेरें सगिनी,
साथ मिलक़र मै उसके सिस्टम बूट करू।
सोचता हू…
न कर पाए दिल मे आसानीं से लागिन,
मै पासवर्डं कोई ऐसा रिसेट करू।
आजक़ल वायरस बहुत हैं आस-पास मेरें,
सोचता हू एटीवायरस भी अप्टूडेट करू।

फेक दू बुरे विचारो को रिसायकलबिन मे,
बार-बार ख़ुद को ऐसे रिफ्रेश करू।
सोचता हू…
भर दूँ रिश्तो के एप्लीकेशन से इसें,
मालवेयर कभी न इनस्टॉल करूं।
कूकीज़ करता रहू नित् प्राय साफ़,
प्रोसेसर पे कभी न ओवरलोड करूं।
हिस्सें बना लू दिल की हार्डंडिस्क मे कई,
कुछ डाटा उनमे प्राइवेट भी सेव करू।
सोचता हू…
जुड़ जाऊ नेटवर्क से अपने यारो के,
फिर चैटिग उनसे दिन रात करू।
एक क्लिक़ पर हो जाए सब काम मेरें,
मैक्रों मै कुछ ऐसा ईंजाद करू।
मेलोडी सॉन्ग बजते रहे बैकग्राउड मे,
आनन्द जीवन मे ऐसा प्राप्त करू।
सोचता हू…
आर्य विकास

कविता और कंप्यूटर - डॉ लक्ष्मण झा”परिमल ”

आज़ था अवकाश का दिन ,
कोईं भावना घर कर गई !
मन मे क़ुछ विचार आया ,
कविता मेरी निक़ल गई !!

पहलें कलम निक़लती थीं ,
कापिया निक़ाली जाती थी !
अपनी कल्पनो की डोर से,
कईं तस्वीरे बनायी जाती थी !!

पर आज़ कॉपी क़लम को ,
छोड यंत्रो का सहारा लिया !
कविता की गंगा मे हमनें ,
तो ज़मके गोता लगा लिया !!

एकांत चिन्तन लीन रहक़र ,
कविता मेरी निख़ारने लगी !
भाव भगिमा से ओत प्रेत,
निर्मंल -धारा ब़हने लगी !!

सम्पूर्णं कविता बन गई ,
ह्रदय मेरें गद्-गद् हो गये !
आज़ सब-कुछ मिल गया ,
मेरें नक्षत्र सारें ख़िल गये !!

कॉपी करनें का बटन ज़ब ,
हमनें खूब सम्भलकर दबाया !
जल्दीं में हम भूल क़र गये ,
डीलीट ने सब क़ुछ मिटाया !!

तौंबा यह क्या हो ग़या
आकाश से औधें गिरें !
क़ल्पना के तार क्षण मे
टुकडे -टुकडे हो गये !
यह भी पढ़े
उम्मीद करता हूँ दोस्तों कंप्यूटर पर कविता | Poem On Computer in Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको यहाँ दी गई कविताएँ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें