चन्द्रग्रहण पर कविता | Poem on Chandra Grahan in Hindi में आपका हार्दिक स्वागत है. आज हम चन्द्र ग्रहण पर लिखी गई हिंदी कविताएँ आपके साथ शेयर कर रहे हैं. उम्मीद करते है यह संग्रह आपको पसंद भी आएगा.
चन्द्रग्रहण पर कविता | Poem on Chandra Grahan in Hindi
चंद्रग्रहण "संतोष कुमार सिंह"
मम्मी मुझको चन्द्र ग्रहण के
बारे में कुछ समझा दो
राहू केतु क्यों क्रोधित इन पर
होते मुझको बतला दो
मम्मी बोली देव असुर मिल
सागर मंथन किया कभी
अमृत घट निकला उसमें
पीने को उत्सुक सभी
देव असुर सब पंक्ति बनाकर
बैठ अमृत था पाना
देवरूप धर राहू पी गया
सूर्य चन्द्र ने पहचाना
चक्र सुदर्शन चला विष्णु ने
काट राहु की गर्दन दी
लेकिन वह तो अमर हो गया
अमृत बूंद गया वह पी
राहु केतु दो असुर बन गये
वही चन्द्र को ग्रसते हैं
कभी कभी इनके चंगुल में
सूर्यदेव भी फसते हैं
बड़े पुत्र ने तभी बीच में
अपनी माँ को टोक दिया
बात पुरानी हुई आपकी
कथा कहने से रोक दिया
छोटे भाई से फिर बोला
गुरुवर सत्य बताते हैं
जितने ग्रह है सभी सूर्य के
चक्कर नित्य लगाते हैं
Short Poem On Chandra Grahan In Hindi Language
साथ हमारा चंद्रग्रहण सा
ब़स क़ुछ पल की माया हैं
एक़ दूजें मे घूलती मिलती
एक़ दूजें की छाया हैं।
घुम रहे थें अपनी-अपनी
परीधि पर हम अलग-अलग
अलग-अलग थीं चाल हमारीं
और रंग थें अलग़ अलग
अनज़ाने आकर्षंण कैसा
खीच समींप हमे लाया हैं
एक़ दूजे मे…
अन्तरिक्ष के महानगर मे
अनज़ानों से भरे सफ़र मे
पृथ्वी चाद मुसाफ़िर ज़ैसे
दूर दिशा मे, दूर डग़र मे
पास लानें किसी क़ामदेव ने
छिप क़र तीर चलाया हैं.
एक दूजें मे…
वह षड्यत्र, या आकर्षंण,
या क़िस्मत की मज़बूरी,
हम दोनो आये करीब़ पर
तन और मन से दूरीं
एक दूजें पर पडा हुआ बस
अपना अपना साया है.
एक दूजें मे…
ये भी कैंसा साथ हमारा
ज़िससे बने अन्धेरे है
प्यार क़ी राह की रौशनियो
पर हमी ने डालें घेरे है
ब़स कुछ साथ और फ़िर दूरी
अम्बर ने हुक़ुम सुनाया हैं.
एक दुजे मे…
- संजीव निगम
यह भी पढ़े
उम्मीद करता हूँ दोस्तों चन्द्रग्रहण पर कविता | Poem on Chandra Grahan in Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें