ऊँट रे
ऊँट रे, ओ ऊंट रे
बोल न बिलकुल झूठ रे
सात बाल्टी पीकर पानी
कहाँ निकलने की है ठानी?
खाकर कांटे ठूठ रे
ऊंट रे ओ ऊंट रे
गरम रेत पर चलते चलते
तेरे पाँव न कैसे जलते
जरा पहन ले बूट रे
ऊँट रे ओ ऊँट रे
बल बल बल बल करता क्यों हैं?
बल है तो फिर डरता क्यों है?
बनकर बिजली टूट रे?
ऊंट रे ओ ऊंट रे?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें