Short Poem In Hindi Kavita

बुलबुले पर कविता | Poem on bubbles in Hindi

 बुलबुला "ममता शर्मा"

बुलबुला बुलबुला
साबुन का बुलबुला
अभी मिटा अभी बना
साबुन का बुलबुला

भोलू की नाक पर
रानी की चाट पर
मोती की पूंछ पर
दादा जी की मूंछ पर
बुलबुला बुलबुला
साबुन का बुलबुला

मम्मी की बिंदिया पर
छोटी सी चिड़ियाँ पर
चिन्नी के हाथ पर
मिन्नी के दांत पर
बुलबुला बुलबुला
साबुन का बुलबुला

जलते हुए बल्ब पर
संतरे के पल्प पर
कहाँ कहाँ नहीं उड़ा
पानी का बुलबुला
बुलबुला बुलबुला
साबुन का बुलबुला

बच्चों का प्यारा है
बिलकुल ही न्यारा है
मिश्री बिल्ली के बाद
माँ का दुलारा है
बुलबुला बुलबुला
साबुन का बुलबुला

बुलबुला बुलबुला
साबुन का बुलबुला
यहाँ उड़ा वहां उड़ा
साबुन का बुलबुला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें