सोच रहा था एक करेला
सोच रहा था एक करेला
सब्जी मंडी जो भी आए
आलू अदरक प्याज तुलाए
मुंह लटकाए मेरा ठेला
पहले छीलो नमक लगाओ
जरा धूप में उसे सुखाओ
मेरी सब्जी का बड़ा झमेला
बिल्लू खाए नाक चढ़ाए
पिंकी को भी तनिक न भाए
फ्रिज में रहता पड़ा अकेला
डायबिटीज में मैं गुणकारी
दूर करूं मोटापा भारी
हरा भरा सेहत का मेला
दादी माँ ही मुझे पकाती
दादाजी को रोज खिलाती
खिल जाता तब मैं अलबेला
सोच रहा था एक करेला
कटहल कद्दू और करेला
कटहल कद्दू और करेला
गये घूमने मेला
जमकर खूब मिठाई खाई
पास न पैसा धेला
पकड़ लिया तब हलवाई ने
पैसा अभी निकालो
वरना सभी कड़ाही मांजो
और मिठाई खालो
है मंजूर खिलाओ पहले
हमको खूब मिठाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें