भारत माता पर कविता | Poem On Bharat Mata In Hindi जननी जन्म भूमि यानी कि हमारी धरती ,भूजा जिसे हम प्यार से भारत माता पुकारते हैं। इस पर कविता लिखने का आज हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस कविता में एक छोटे से बच्चे को माँ के द्वारा भारत माता के प्रति प्रेम, सम्मान और महत्त्व बतलाने कि एक चर्चा का जिक्र ,इस कविता में किया गया है।
भारत माता पर कविता | Poem On Bharat Mata In Hindi
यह कविता आप सबके दिल को छू जाएगी।कितना खास और प्यारा क्षण है, ये कविता पढ़कर आपको महसूस होगा, यकिनन यह काफी लाज़वाब है।
दोस्तों यह साईट आपको हिन्दी में बेस्ट कविताएं provide करने कि पूरी कोशिश में है, और हमें पूरा विश्वास है कि हम और हमारी टीम इस कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण करेगी।
आप सब ऐसे हि हमारे साथ रहकर हमारा हौंसला अफजाई करते रहें। आपका सहयोग हमें ताकत देता है।
भारत माँ कि सेवा कौन नहीं करना चाहता, इसी कड़ी में हम भी अपनी लेखन शैली के माध्यम से उन सभी भारत् के बच्चों को ऐसी कविताएं पढ़ाकर उनके मन में देश प्रेम कि भावना जगाना चाहता हूँ।
ताकि वे बड़े होकर देश के लिए कुछ ऐसा काम कर जाएं कि दुनिया उन्हें देखती रहे। आइए दोस्तों अब अपनी इस प्यारी सी मनोहर कविता को पढ़ते हैं।
भारत माँ की शान
मम्मी मम्मी मुन्ना बोला
बच्चे गर ना होते
बोझ बड़े बस्ते का इतना
क्या दादा जी ढोते
मम्मी बोली मुन्ने राजा
तुम ऐसा ना कहना
जीवन सफल बनाने का तो
है यह अमूल्य गहना
बस्ते को तुम बोझ न समझो
यह तो भाग्य तुम्हारा
पाटी पुस्तक पेन बिना तो
सूना जीवन सारा
रही बात बच्चों की तो
तुम से है संसार
स्वर्ग सरीखी धरती का
अपना है साकार
बिन बच्चों के कैसी दुनिया
घर आंगन वीरान
बच्चों से ही बनती है
भारत माँ की शान
यह भी पढ़े
अंततः आपसे इतना कहना है कि आप सब यह कविता मात्र को पढ़कर भूले नहीं वरन् अपने बच्चों और परिवार को भारत माता ,अपने देश इत्यादि के बारे में बतलाएं,ताकि उनके मन में भी बचपन से हि देश के प्रति प्रेम कि भावना जाग्रत हो सके। जिससे वे बड़े होकर एक् अच्छा और काबिल इंसान बन सकें ।
इस कविता एक माँ के द्वारा प्यार से समझाई गई बात है जिससे ये कविता और भी लाजवाब और बेहतरीन लग रही है।
इस् कविता में कितने प्यार से भारत माता कि शान में एक बच्चे को स्कूल तथा अन्य बातों के बारे में बताया जा रहा है ।
आशा है कि ये कविता आप सबको जरूर पसन्द आएगी , आप यूं हि कविताओं का आनंद लेते रहें हम आपके लिए ऐसे हि ढेर सारी कविताएं और लेख लाते रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें