Short Poem In Hindi Kavita

बर्तन पर कविता | Poem on Bartan in Hindi

 बर्तन गाते हैं

सुनो सुनो बर्तन गाते हैं
थाली चम्मच और कटोरी
चम्मच चमचम गोरी गोरी
पहले मम्मी प्यार जताएँ
फिर उनमें खाना खाते हैं

बहुत स्वाद थी खीर बनाई
ऊपर उसके पड़ी मलाई
चाट गये चटखारे लेकर
सचमुच बहुत मजे आते हैं

बर्तन अब फिर से नहाएँगे
टन टन टिन गाना गाएंगे
मम्मी के हाथों में रहकर
सुबह शाम मुहं चमकाते हैं
सुनो सुनो बर्तन गाते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें