बर्तन गाते हैं
सुनो सुनो बर्तन गाते हैं
थाली चम्मच और कटोरी
चम्मच चमचम गोरी गोरी
पहले मम्मी प्यार जताएँ
फिर उनमें खाना खाते हैं
बहुत स्वाद थी खीर बनाई
ऊपर उसके पड़ी मलाई
चाट गये चटखारे लेकर
सचमुच बहुत मजे आते हैं
बर्तन अब फिर से नहाएँगे
टन टन टिन गाना गाएंगे
मम्मी के हाथों में रहकर
सुबह शाम मुहं चमकाते हैं
सुनो सुनो बर्तन गाते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें