बिल्ली का बच्चा
रोती रोती मुन्नी आई
टीचर ने की कान खिंचाई
मम्मी ने लडिया के पूछा
किस कारण से हुई पिटाई
क्या तुमने की नहीं पढ़ाई
या फिर पोएम नहीं सुनाई
शायद सब बच्चों ने मिलकर
आपस में की हाथपाई
मुन्नी ने रोकी सुबकाई
फिर धीरे से बात बताई
रधिया अपने झोले में रख
इक बिल्ली का बच्चा लाई
मैडम जी कक्षा में आई
उन्हें देख बिल्ली घबराई
शायद उसको भूख लगी थी
म्याऊं म्याऊ वो चिल्लाई
फिर बिल्ली ने उधम मचाई
सबको नानी याद दिलाई
आगे बिल्ली पीछे टीचर
फिर भी उसको पकड़ न पाई
प्रिंसिपल गुस्से में आई
हमसे ऊठ बैठ करवाई
सुन मुन्नी की बिल्ली गाथा
मम्मी धीरे से मुस्काई
बिल्ली की बीमार
छत से फिसली बिल्ली रानी
हड्डी टूटी चार
पहुँच गई चूहे की क्लिनिक
होकर के लाचार
रेफर किया चूहे ने बोला
मौसी आई एम सॉरी
मेरी क्लिनिक है दांतों की
दूजी यह बिमारी
कुत्ते जी आर्थों के डोक्टर
पास उन्ही के जाओ
निल ओरल रखवा कर इनको
एम्बुलेंस बुलाओ
बिल्ली का रसगुल्ला
चुनमुन बोला प्यारी बुआ
बिल्ली से डरता क्यों चूहा?
जब आती छुप जाता है
फिर बाहर न आता है
ये सुन बुआ मुस्काई
अंदर से रसगुल्ला लाई
बोली जब इसको खाओगे
तुम उत्तर पा जाओगे
चुनमुन ने रसगुल्ला खाया
फिर बुआ ने उसे बताया
मीठी मीठी प्यारी मिठाई
जैसे तुम को भाती है
चूहे को समझ रसगुल्ला
बिल्ली चट कर जाती है
बिल्ली का चश्मा
बिल्ली के हाथ लगा
नाना जी का चश्मा
सोचा इसको डालूंगी
लगेगा सुंदर मुखड़ा
लगा के चश्मा कानों पर
मंद मंद मुस्काए
ठुमक ठुमक चले मतवाली
वो पगली इठलाए
छोटी छोटी चीजें भी
दिखने लगी बड़ी
चले बड़ी इतरा इतरा
ले हाथों में छड़ी
तभी सामने आया चूहा
बिलकुल दुबला पतला
चश्में के कारण बिल्ली को
लगा वो मोटा तगड़ा
डर के मारे भागी बिल्ली
छोड़ छाड़ के चश्मा
चूहा भी हैरान रह गया
देखकर अद्भुत किस्सा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें