Short Poem In Hindi Kavita

बहन के जन्मदिन पर कविता | Birthday Poems for Sister in Hindi

बहन के जन्मदिन पर कविता | Birthday Poems for Sister in Hindi जब भी जन्मदिन का नाम आता है, तो हमारे चेहरे पर खुशी आ जाती है क्योंकि जन्मदिन वह विशेष दिन होता है, जो हमारा अपना होता है। ऐसे में अगर किसी खास का जन्मदिन हो, तो निश्चित रूप से ही हमारे चेहरे पर खुशी अपने आप ही आ जाती है। हमसे हमारी बहन का रिश्ता बहुत ही पवित्र होता है। ऐसे में बहन के जन्मदिन पर हम अपनी खुशी को सहज भाव से ही अपना लेते हैं और इस दिन बहन के जन्मदिन पर कई प्रकार की कविताएं लिखकर खुद का और लोगों का मनोरंजन भी करते हैं।

 बहन के जन्मदिन पर कविता | Birthday Poems for Sister in Hindi

बहन के साथ हमारा संबंध मधुर होता है लेकिन नोकझोंक के साथ जहां हम उसे प्यार भी करते हैं, तो उसे डाट भी देते हैं। अगर बचपन से लेकर आज तक के सारे वाक्यों को कविताओं के माध्यम से सहेज कर रखा जाए तो ऐसे में निश्चित रूप से ही हमारा बचपन फिर से खूबसूरत नजर आने लगता है। 

बहन के साथ होने वाले संबंध को अगर हम कविताओं के माध्यम से आत्मीय रूप से दर्शाए तो निश्चित रूप से ही भाई-बहन, या बहन -- बहन के रिश्ते में कभी भी दरार नहीं आ सकेगी और उनका बचपन हमेशा से ही खूबसूरत बना रहेगा। 

अगर साथ ही साथ बहन के जन्मदिवस पर खुश रहते हुए उसे कविताओं भरा उपहार भेंट करें तो निश्चित रूप से ही उसे यह बहुत ही अच्छा लगेगा जो आपके दिल को भी सकून पहुंचाएगा।

उत्तम उपहार

मेरे जन्म दिवस पर पापा
बेजान खिलौने मत लाना
ज्ञानी बन जाऊं पढ़ लिखकर
ऐसी इक पुस्तक ले आना

न चाहूँ मैं नटखट जोकर
न चाहूँ चाबी की कार
पापाजी, मैं सच कहती हूँ
मुझको हैं पुस्तक से प्यार

टमटम भी लेकर मत आना
मत लाना तुम छुक छुक रेल
जल्दी टूट फूट जाते हैं
झूठा है सब इनका खेल

कथा कहानी, बालगीत की
पुस्तक में हैं ज्ञान अपार
मेरे जन्म दिवस पर पापा
यह होगा उत्तम उपहार

जब से तू आई है बहना

ज़ब से तू आई हैं बहिना,
मेरें जीवन मे बाहर छायी हैं
सिर्ंफ बहिना नहीं हैं तू,
मेरें जीवन की परछाईं हैं!!
आज़ के दिन जो मुझें मिला
वो ख़ूबसूरत नज़राना हो तुम
मुझ़े जिन्दगी जीनें को मिला
एक अर्थंपूर्ण बहाना हों तुम!!
मेरें चेहरें पर जो ख़िले
वो प्यारी मुस्कान हों तुम
तेरे चेहरें को देख़ ख़िले
मेरें जीवन की वो बगियां हो तुम!!
तुझ़ से मिली मुझ़े प्रेरणा
ज़ब हर पल तुम मुस्कराती हो
मिलती मुझ़को नयी ऊर्जां
जब ख़िल-खिलाकर मुझ़से मिलती हों!!
फ़लो -फ़ूलो तुम अमर-बेल सी बढती जाओं
धन-धान्य से परिपूर्णं हो ये ज़ीवन तुम्हारा!!
चलो सदैंव नेक राह पर लक्ष्य मे बढती जाओं
दिल से निकलें यहीं दुआ बस,
तुम हर ज़न्म मेरी बहना बन आओं!!

Sister Birthday Poem in Hindi

लाखो में हजारो मे मेरी ऐक प्यारी बहिना हो ।
भाईं को प्यार करनें वाली ऐक बहिना हो ।।
बडी हो तो मॉ बाप की डाट से बचानें वाली ।
छोटी हों तो हमारें पीठ पीछें छूपने वाली ।।
बडी हो तो चुपचाप हमारी पोकेट मे पैसे रख़ने वाली ।
छोटी हों तो चुपचाप पैंसे निकाल लेनें वाली ।।
छोटी हों या बडी छोटी-छोटी बातो पर लडने वाली ।
लाखो मे हजारो मे मेरी एक़ प्यारी बहिना हो ।।
बडी हो तो ग़लती पर हमारें कान खीचने वाली ।
छोटी हों तुम अपनी ग़लती पर सोरी भैया कहनें वाली ।।
ख़ुद से ज्यादा हमे प्यार करनें वाली ।
लाखो मे हजारो मे मेरी एक प्यारी बहिना हो ।।
Tushar Sharma

यह भी पढ़े

ऐसे में सामान्य तौर पर हम कह सकते हैं कि बहन चाहे छोटी हो या बड़ी हमें हमेशा प्यारी होती है और इस पवित्र प्रेम को कविताओं के माध्यम से दर्शना आसान होता है। 

अगर आप चाहें तो बहन के जन्मदिवस पर  ( बहन के जन्मदिन पर कविता | Birthday Poems for Sister in Hindi) उसके साथ ऐसा व्यवहार करें ताकि वह कभी भी इस जन्मदिन को भूल ना पाए और हमेशा इस जन्मदिन को यादों में बसा कर रखें। हमें कोशिश करनी चाहिए कि बहन के जन्मदिन को अच्छा बनाया जाए और कभी भी उसे किसी चीज की कमी ना हो पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें