पेड़ पर कविता | Poem on Tree in Hindi ऐसे तो पेड़ों को प्रकृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और यह भी सत्य है कि पेड़ों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। यही वजह है कि पेड़ों के महत्व को बताते हुए कई सारी कविताएं लिखी गई है साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि पेड़ ही हमारे जीवन हैं, जो हमें एक ऊर्जा देते हैं।
पेड़ पर कविता | Poem on Tree in Hindi
पेड़ इंसानों को जिंदा रखने के लिए ऑक्सीजन देते हैं और हम उनका उपयोग एक सुनहरी पंक्ति लिखने में लगाते हैं। ये हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और अगर आप गौर करेंगे तो निश्चित रूप से यह देखेंगे कि पेड़ों का महत्व कई सारे कविताओं, फिल्मों और नाटकों में किया जाता है जहां पेड़ों की किसी सजीव प्राणी से तुलना की जाती है, मानो वह हमारी बातों को बड़ी आसानी से ही समझ लेते हो।
पेड़ों के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में माहिर हो जाते हैं, जहां उनकी पत्तियों, फूलों और फलों को भी हम उपमा देते हुए अपनी कविताओं में शामिल कर सकते हैं और निश्चित रूप से ही आने वाले किसी भी पड़ाव में इन्हें मुख्य उपमा के रूप में विश्लेषक कर सकते हैं।
पेड़ों में जीवन है यह हमें आसान तरीके से ज्ञात हो जाता है क्योंकि समान रूप से हम पेड़ों में देवताओं का वास मानते हैं और यही वजह है कि कविताओं में हम उन देवताओं को भी विशेष स्थान देते हैं, जहां पर उनका मान सम्मान बना रहता है।
पेड़ पर कविता (Poems on Trees in Hindi)
Latest Poem on Tree in Hindi for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 & 12
Poem on Save Tree in Hindi | पेड़ बचाओ पर कविता (2022)
Short poem on trees पेड़ है जीवन में उपयोगी-
Hindi Kavita on Tree
इस प्रकार से हमने अपने जीवन में पेड़ों के विशेष महत्व के बारे में जाना, साथ ही साथ उस महत्व को कविताओं में भी पिरोने की पूरी कोशिश की है ताकि आने वाली पीढ़ी भी पेड़ों के विशेष महत्व को समझ सके और उनका उपयोग ही सटीकता के साथ किया जा सके।
हमेशा ऐसा होता है कि हम कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं लेकिन उन भावनाओं में पेड़ों का भी विशेष महत्व है जिससे कि हमारी कविता में जान आ जाती है और पढ़ने वालों को भी दिलचस्पी महसूस होने लगती है।
साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि हमेशा नए वृक्षों को लगाकर उन्हें भी अपनी कविताओं में जगह देनी होगी ताकि भावी पीढ़ी भी ऐसा करते हुए निश्चित रूप से ही अच्छा फल प्राप्त कर सकें।
यह भी पढ़े
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें