रक्षाबंधन पर कविता 2023 | Poem on Raksha Bandhan in Hindi रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार के रूप में मनाया जाता है जो भाई बहनों के निश्छल प्रेम को बयां करता है। यह त्यौहार भारत के मुख्य त्योहारों में से एक हैं, जो संपूर्ण भारत में बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार के शुभ अवसर पर कवियों ने भी अपनी कलम की नोक को तेज करते हुए एक बेहतरीन कविता का उल्लेख किया है जिसमें बहन के पवित्र प्रेम और भाई की निस्वार्थ भावना को व्यक्त किया जाता है जिसमें परस्पर एकजुटता दिखाई देती है। रक्षाबंधन का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है, जब दूर दूर से भी भाई बहन एक दूसरे को याद करते हैं और अपनी राखियां दूर तक भेजते हैं।
रक्षाबंधन पर कविता 2023 | Poem on Raksha Bandhan in Hindi
ऐसा माना जाता है कि रक्षाबंधन का त्यौहार दिलों के अंदर की भावनाओं को व्यक्त करता है जब हम अपनी भावनाओं को एक दूसरे से व्यक्त नहीं कर पाते उस समय एक राखी के माध्यम से हम अपने दिल के अंदर की भावनाओं को आसानी से ही व्यक्त कर देते हैं।
साथ ही साथ कविताओं में भाई- बहन के निश्चल प्रेम को भी एक नई परिभाषा दी जाती है जिसके माध्यम से दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते और एक दूसरे को सह नहीं सकते। ऐसी भावनाओं को पढ़ते ही हृदय में एक नया मार्मिक दृश्य दिखाई देता है जिसे शब्दों में बयां करना कठिन जान पड़ता है।
भाई बहन के रिश्ते में कोमलता होती है, जो रक्षाबंधन में प्रतीत होती है जब दोनों भाई बहन मिलकर इस पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को मनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं।
जब बांधूंगा उनको राखी
रक्षाबंधन पर कविता – Short Poem on Raksha Bandhan in Hindi
भाई बहिन का प्यार रक्षाबंधन का त्यौंहार
रहें मेरा भाई क़ुशल,बहन चाहती हैं
आया राख़ी त्यौहार,
बहन फूले नही समाती हैं
राख़ी रोली मिठाईं से,
थाली सज़ाती हैं
लगाक़र तिलक़ कलाई पे
राखी बाधती हैं
भाई की क़लाई,
पे रक्षासूत्र का बाधती हैं धागा
क़रवाती हैं भाई से,
रक्षा क़रने का वादा
भैंया रख़नी है लाज़ राखी की,
इसक़ो निभाना
संक़ट आये बहन पें तो,
रक्षक़ बनक़र तुम रहना
भाई अपनी बहन क़ो
देते हैं वचन
संक़ट आने पर,
संक़ट का करुगा मे हरण
भाई बहन क़ा पवित्र रिश्ता,
होता हैं बडा प्यारा
प्यार पवित्र रिश्तें से,
फ़ैले घर घर उज़ियारा
ज़गत मे भाई बहन का
रिश्ता हैं बड़ा ही प्यारा
रक्षा बंधन का त्यौंहार हैं,
सबसें ही न्यारा
हर भाईं को बहिन का
रिश्ता सदा निभाना हैं
बना रहें प्यार भाई बहन मे,
सुरेश का यहीं कहना हैं।
- सुरेश कुमार भार्गव
Short Poem on Rakhi Festival in Hindi
Raksha Bandhan Poem Kavita For Brother Sister in Hindi 2023
इस प्रकार से हमने जाना कि भाई बहन के निश्चल प्रेम को ना सिर्फ ऊपरी सतह से बल्कि कविताओं के माध्यम से भी समझा और जाना जा सकता है। इस रिश्ते को बेहतरी से जानने के लिए हम कई प्रकार की कविताओं का सहारा ले सकते हैं, जो महान कवियों द्वारा लिखित रचनाएं हैं।
हर कविता में आपको रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भाई बहन के अनोखे रिश्ते और प्यार को दर्शाया जाता है जिसमें दोनों को एक दूसरे से परस्पर प्रेम होता है और दोनों ही एक दूसरे के बारे में सोचते हुए आगे बढ़ते हैं। उपरोक्त में से किस कविता ने आपके दिल को छुआ में कॉमेंट के जरिए बताना न भूलें।
यह भी पढ़े
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें