शादी की सालगिरह पर कविता | Marriage Anniversary Poem in Hindi किसी भी दंपत्ति के लिए शादी की सालगिरह बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि यही वह दिन होता है जिस दिन उन्होंने एक नए जीवन में प्रवेश किया और खुशियों को एक साथ साझा किया। सामान्य तौर पर कविताओं में शादी की सालगिरह को एक हास्य व्यंग की तरह लिया जाता है, जहां पर पति और पत्नी को मजाकिया अंदाज में स्थितियों को बयान किया जाता है। ऐसी कविताओं में पति-पत्नी के जीवन को सरल बनाने के लिए भी कई व्यंग होते हैं जिन्हें पढ़कर बरबस ही आपके चेहरे पर हंसी आ जाती है।
शादी की सालगिरह पर कविता | Marriage Anniversary Poem in Hindi
आज से पहले कई सारे कवियों ने शादी की सालगिरह को एक अनूठे ढंग से प्रस्तुत किया है जिसमें दंपत्ति के बीच एक अलग ही प्रकार का उत्साह देखा गया है साथ ही साथ दोनों के समर्पण, प्यार और सम्मान के बारे में भी कविताएं लिखी गई हैं जिनसे दोनों के जीवन को आसान बना दिया हो और जिन कविताओं के माध्यम से आने वाले समय में भी वे लोग अपने इस सफर को प्यार के साथ आगे बढ़ा सके।
शादी की सालगिरह का दिन होता है, जब पति और पत्नी खुशी-खुशी इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं और लोगों को बुलाकर खुशी जाहिर करते हैं।
शादी की सालगिरह मुबारक कविता
Best Marriage Anniversary Poems in Hindi
25 वीं शादी की सालगिरह मुबारक (25th Wedding Anniversary Poems in Hindi)
50th Marriage Anniversary Love Poems in Hindi
इस प्रकार से कुछ कविताओं के माध्यम से शादी को बहुत ही पवित्र और प्यारा बंधन माना जाता है जिसके बिना जीवन की कल्पना करना आसान नहीं होता। ऐसे में शादी की सालगिरह वह दिन होता है, जब एक एक करके पति और पत्नी नए आयाम प्राप्त करते हैं और आने वाले समय में एक साथ रहने की कसमें खाते हैं।
इस प्रकार से कविताओं के माध्यम से भी शादी के सालगिरह को बेहतरीन बनाया जा सकता है और अगर आप चाहें तो अपने पार्टनर को सालगिरह के दिन कविता लिखकर भी पेश की जा सकती है जिससे दिन और भी अच्छा गुजर सके और हंसी खुशी आगे बढ़ते हुए जीवन के लिए बेहतर विकल्प की तलाश की जा सके, जो कहीं ना कहीं संभव भी है।
यह भी पढ़े
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें