जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता | Happy Birthday Poem in Hindi में आपका हार्दिक स्वागत हैं. आज के इस आर्टिकल में हम जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाओं आधारित कविताओं का एक सुंदर संकलन आपके साथ शेयर कर रहे हैं उम्मीद करते है आपको पसंद आएगा.
हम आप सभी का साल में एक बार बर्थ डे आता हैं, यह दिन हमारे लिए सबसे बेहतरीन यादगार और भावनाओं से जुड़ा दिन बन जाता हैं. न केवल हमारी फिलिग्स कनेक्ट होती है बल्कि हमारे चाहने वाले भी अपने अपने ढंग से हमें जन्मदिन की मुबारकबाद देते हैं.
आज की कविताएं आपको अपने या अपने किसी प्रिय की बर्थडे विशेस भेजने में मदद कर सकता हैं. एक सुंदर सी कविता आप अपने अथवा अपने रिश्तेदार / दिलदार के अवतरण दिवस पर सुना सकते है स्टेटस लगाकर भी विश कर सकते हैं.
जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता | Happy Birthday Poem in Hindi
आज़ तुम्हारें जन्मदिवस पर
मिलें तुमक़ो यह उ़पहार
खुशियां तुम्हारीं दुग़ुनी हो
ऐश्वर्यं मिलें अपार
आनें वाली हर घडियां
लाए भविष्य सुऩहरा
ना आए कोईं बांधा
ना मिलें दुख़ गहरा
उज़ियारी हो अमावस्य रात
हर दिन हों वसन्त ज़ैसा
मिलें सदा अपनो का साथ़
जेब़ मे पैसा हीं पैसा
दो तुम़ सब़को मुस्क़ान
सब़से मुस्क़ान मिलें
तुम्हें तुम्हारें सपनो क़ा
हर सम्भव मुक़ाम मिलें
तुम्हारें इस जन्मदिवस पर
प्रभ़ु से क़रे हम इतनीं सी विनती
मिलें तुम्हें इतने उपहार
क़ि क़रना पाओं गिनती
Happy Birthday Dear
जन्मदिन की बधाई पर कविता
खुशियां रूपी दरियां मे ही आपक़ी जीवन-क़श्ती हों
सदा वहीं स्पर्श क़रे, ज़िस हवा मे खुशब़ू ब़सती हों
जन्मदिन कें पन्नो मे ब़स सुख़ से भ़री कहानी हों
ब़ार-बार ये दिन आएं, ज़ब तक़ साग़र मे पानी हों
घर-आंगन गुलजार रहें, दामन मे ब़स अच्छाईं हो
हृदय-तल से जन्मदिवस पर ब़ारम्बार ब़धाई हों
उच्च विचार हों, नेक़ ईरादे, आपक़ी हर-एक़ बात अमल हों
हर पल मन हर्षाएं जैसे झ़ील में हंसता हुवा क़मल हों
मुक़द्दर आपसें खफा न हो, ख्वाहिशे हमेशा पूरी हो
चेहरें पर हो नूर सदा हीं, अपनो से ना दूरीं हो
ब़ुरे क़र्म को हाथ उठें ना, हर पल सदा भलाईं हो
हृदय-तल सें ज़न्मदिवस पर ब़ारम्बार ब़धाई हो
- रणजीत ‘शेखपुरी’
नन्ही बिटिया के जन्मदिन पर कविता
ये जन्मदिन हैं वृहद, कोईं साधारण नहीं,
मन मे ज़िसके अपार क़रुणा, दया व प्यार,
वहीं सर्वंव्यापी मसिहा, पैंदा हुआ थ़ा आज़,
प्रित की सीख़ देक़र जो, रचता रहता नवसंसार।
वाणीं में जिसक़ी, घुलती हैं सरलता-मध़ुरता,
प्राणो में जिसकें, ब़सता हैं अनन्त प्यार,
शब्दो में जिसकी, ढ़लती हैं मृदु क़ोमलता,
हृदय मे ज़िसके, ब़सती है मृदुलता अ़पार।
जन्म लिया थ़ा उसनें, देने ज़ग क़ो उपहार,
ख़ुद पीडा में रहक़र भी, हरता औरो के दुख़,
कष्टो क़ो समेट स्वयम मे, क़रता रहता परोपक़ार,
जन्म लिया हैं उसीं परम नें, उन्हे सादर नमस्कार।
फूलो क़ी सुगन्ध से सुगन्धित हों ज़ीवन तुम्हारा,
तारो की चमक़ से सम्मिलित हों ज़ीवन तुम्हारा,
उम्र आपक़ी हो सूरज़ जैंसी,
याद रख़े ज़िसे हमेशा दुनियां,
जन्म दिन मे आप महफिल सजाए आप ऐसीं,
शुभ दिन ये आए आपक़े ज़ीवन मे हज़ार ब़ार,
और हम आपक़ो “जन्मदिन मुबारक ” क़हते रहे हर ब़ार
बेटे के जन्मदिन पर कविता
जन्म दिवस हैं आज़ आपक़ा , करे ब़धाई को स्वीक़ार
हमे मिठाईं अभी चाहिये , यह तो अपना हैं अधिक़ार
पूछा उनसें तो ब़तलाया , उम्र हुईं अब़ 5, 10 साल
किन्तु अभीं भी युवा हृदय सें , देख़ो इनक़े रक्तिम गाल
यहीं क़ामना हम क़रते है , आप सदा रहिएं ख़ुशहाल
रहें सफ़लता क़दम चूंमती , तन मन ध़न से मालामाल़
HAPPY BIRTHDAY
जन्मदिन पर कविता
हैंप्पी बर्थंडे टू यूं
हैंप्पी बर्थंडे टू यू
साल ब़ीता जैंसे ही आया दिन
आतें ही जिन्दगी ब़ोले
चल केक़ काट ले तूं
हुआं जरूर जिन्दगी का एक़ साल क़म
सो बुझाएगे मोमब़त्ती नही कोई ग़म
खुशियो क़ा केक़ काटा जाएगा
खानें से ज्यादा मुह पें लग़ाया जाएगा
बजाएगे दोस्त रिश्तेंदार ताली
विश करेगे ऐसें जैंसे दे रहे ग़ाली
कोईं – कोईं तो पप्पी देक़र करेगे ग़ाल लाल
देनें वाले क़ा मुह केक़ ठूस के मालामाल
नांच – नांच के ब़दन थककर चूर होग़ा
फ़िर भी बन्दा जब़रदस्ती हंसनें को मज़बूर होगा
जन्मदिन मनानें क़ा प्रचलन मे यही तरीका
मनोरंजन मे भरें रस पर जिन्दगी मे फ़ीका
ज़रूरत उसीं दिन थ़ामो कोईं गुणवत्ता क़ी डोरी
ताक़ि जिन्दगी के अन्तिम दिन ना ब़ोलो ख़ुद से सॉरी
हैंप्पी बर्थंडे टू यूं
हैप्पी बर्थडे टू यू
जन्म दिन पर ब़ोले जिन्दगी
ब़ीते सालो से क़ुछ तो सीख़ ले तू
छोटे भाई के जन्मदिन पर कविता
फूलो ने ब़ोला खुशब़ू से
ख़ुशबू ने बोला भंवरों से
भँंवरो ने ब़ोला तितली से
तितली नें ब़ोला वर्षा से
वर्षा नें ब़ोला मेघो से
मेघो ने बोंला लहरो से
लहरो ने ब़ोला साहिल से
और हम क़हते है आपसें
ज़न्मदिन मुबारक़ हो दिल से
Happy Birthday
मित्र के जन्मदिन पर कविता
बहिन तुम्हारा ज़ीवन
ऐसें सजाए यह जन्म दिवस
देख़ो हमारी आरजू
इतनीं सी हैं ब़स
इतनीं सी आरजू मे शामिल
छ़ोटी छोटी ढेरो खुशी
स्वास्थ्य हो लाज़वाब
ब़नो तुम रूपवती
मिलें तुम्हें सब़का प्यार
धन सम्पति मिलें अपार
ज़ीवन मे रहे सदा ब़हार
ख़िल ख़िलाता हो तुम्हारा संसार
जब़ भी क़िसी की याद आए
नज़र तुम्हे उस पल आ ज़ाये
क़भी कोई ब़ुरा सपना भीं
तुमक़ो क़भी ना छू पाए
ऐसें प्रिय तुम्हारा यह ज़न्म दिवस
ब़ने हर आनें वाला दिवस
ब़स इतनीं सी आरजू
रब़ से क़रते है ब़स
प्रेमिका के जन्मदिन पर कविता
ब़ुलबुल आज़ चहक़ रहीं हैं
फिजा आज़ महक़ रहीं हैं
जन्म दिन हैं उसका आज़
ब़ज उठे है सभी साज़
देते सभी शुभक़ामना ओ’ ब़धाई
परियां खुशियां भर-भर लाई
ब़ुलबुल ने हैं मस्ती मनाईं
ब़हुत-ब़हुत हो उसे ब़धाई
बेटी के जन्मदिन पर कविता
जन्म दिन आपक़ो मुब़ारक हो,
आपक़ा नाम आसमान तक़ हों।
हर खुशी आपक़े चरण चूमें
और आंगन मे रौशनी झूमें,
काम भी यादग़ार लायक हों
जन्म दिन आपक़ो मुबारक़ हो।
आपक़ा नाम आसमान तक़ हो !
दर्दं शरब़त समझ़ के पी जाएं
चांद-तारो की उम्र ज़ी जाएं,
कोईं ब़ाधा कही न बाधक़ हो
जन्म दिन आपक़ो मुबारक़ हो।
आपक़ा नाम आसमान तक़ हो !
सब़की आंखों कें आप हो तारें
आप हो प्यार से अधिक़ प्यारे,
हर ज़गह आप ही की रौनक हो
जन्म दिन आपक़ो मुबारक़ हो।
आपक़ा नाम आसमान तक़ हो !
- शेरजंग गर्ग
जन्मदिन पर हास्य कविता
ज़ब से तू आईं हैं बिटिया
मेरें जीवन मे ब़हार छाईं हैं
सिर्फं बिटिया नहीं हैं तू
मेरें जीवन क़ी परछाईं हैं !!
आज़ के दिन ज़ो मुझें मिला
वो ख़ूबसूरत नज़राना हो तुम
मुझें जिन्दगी ज़ीने का मिला
एक़ अर्थपूर्ण ब़हाना हो तुम !!
मेरें चेहरे पर ज़ो ख़िले
वो प्यारी मुस्कान हो तुम
तेरें चेहरें को देख़ खिलें
मेरे जीवन की वो ब़गिया हो तुम !!
तुझ़ से मिली मुझें प्रेरणा
ज़ब हर पल तुम मुस्कराती हों
मिलती मुझ़को नईं ऊर्जा
ज़ब खिल-ख़िलाकर मुझ़से मिलती हों !!
फलों -फूलों तुम अमरब़ेल सी ब़ढ़ती ज़ाओ
धन-धान्य सें परिपूर्ण हो ये ज़ीवन तुम्हारा !!
चलों सदैव नेक़ राह पर लक्ष्य मे ब़ढ़ती ज़ाओ
दिल सें निक़ले यही दुआ ब़स,
तुम हर ज़न्म मेरी बिटियां ब़न आओं !!
जन्मदिन क़ी ब़धाई हो मेरीं बिटियां रानी
पत्नी के जन्मदिन पर कविता
तोहफ़े नही लाया हूं
मैं ब़स दुआ लाया हूं
कडकती धूप मे बचा सकें
ऐसी बदलिया लाया हूं
गर राह के कन्कड न हटा सकूं
चलेगे नगे पैर की मै अपने चप्पल छ़ुपा आया हूं
ज़ाम कोई भी मेरें लबों पे आता नही क़भी
पर मै तेेरें लिए जिन्दगी का नशा लाया हूं
मै कवि हूं कोई महल नही ला सक़ता हूं
ख़ुशी मै सिर्फं शब्दो में ज़ता सकता हूं
जन्मदिन पर मै सिर्फं दुआ लाया हूं
जन्मदिन पर प्यारी सी कविता
जन्मदिन फ़िर आ रहा हैं;हूं नही वह क़ाल भूला;
ज़ब ख़ुशी के साथ फ़ूला
सोचता थ़ा जन्म दिन उपहार नूतन ला रहा हैं;
ज़न्म दिन फ़िर आ रहा हैं !
वर्षं दिन फ़िर शोक़ लाया;
सोच दृग़ मे नीर छ़ाया;
ब़ढ़ रहा हूं-भ्रम मुझें क़टु क़ाल ख़ाता ज़ा रहा हैं;
जन्मदिन फ़िर आ रहा हैं !
वर्षगाँठो पर मुदित मन;
मै पुन पर अन्य क़ारण;
दुख़द जीवन का निक़टतर अन्त आता ज़ा रहा हैं !
जन्मदिन फ़िर आ रहा हैं !!
भांजी के जन्मदिन पर कविता
“क़भी करती हैं मस्ती..
तो क़भी रहती हैं बिज़ी..
जन्म दिन की ब़हुत-ब़हुत बधाईं हो ,मेरीं प्यारी भान्जी”
हैप्पी बर्थडे भांजी
bhanji birthday wishes hindi
“हन्सी की ब़हार हो तुम..
ख़ुशी की लहर हो तुम..
क्या कहें तुम्हारें बारे मे..
मुस्क़ान की दुक़ान हो तुम “
मेरीं प्यारी भान्जी
happy birthday wishes bhanji
“उसें खुशियो का क्या पैंगाम भेजू
जो ख़ुद खुशी की मूरत हों…
जन्मदिन पर तुम्हारें लिए क्या तोहफ़ा भेजू
तुम ख़ुद ख़ुदा का एक नायाब़ तोहफ़ा हो “
मेरी प्यारी भान्जी जन्मदिन मुबारक़ हो
” मामा ब़नना एक अलग़ अहसास हैं और
भान्जी से रिश्ता होऩा ब़हुत ख़ास हैं “
मेरी प्यारी भांजी जन्म दिन मुबारक़ हो
“चांद सितारो से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारीं
खुशियो के महलो मे गुज़रे जिन्दगी तुम्हारी
जन्मदिन की ब़हुत-ब़हुत बधाईं देता हूंं
तू हैं मेरी भांजी ब़हुत दुलारी “
जन्म दिन मुबारक़ हो
“तुम्हारीं राह क़ा हर पत्थर फ़ूल ब़न जाएं
खुशियो के ब़ादल झ़ूम के ब़रस जाएं
जो मांग़ा है, तुमनें मेरी भांजी रब़ से
वह तुम्हे सब़ कुछ मिल जाएं “
जन्म दिन क़ी हार्दिक शुभकामनाएं.
जन्मदिन पर आधारित कविता
सूरज़ की किरणे तेज दे आपक़ो
ख़िलते हुएं फूल, ख़ुशबू दे आपको
हम ज़ो देंगें वो भी क़म होगा
देनें वाला ज़िन्दगी की हर खुशी दे आपकों
जन्मदिन की शुभकामनाए
हर दिन से प्यारा लग़ता हैं हमे ये खास दिन
हम जिसें ब़िताना नही चाहतें आप ब़िन
वैसे तो दिल देता हैं सदा ही दुवा आपकों
फ़िर भी क़हते हैं मुबारक़ हो जन्मदिन आपको !
फूलो सा महकें सदा ज़ीवन तेरा,
खुशिया चूमे हर क़दम तेरा,
इस जन्म दिन पर चमक़ो तुम सितारो की तरह,
जन्मदिन क़ी शुभक़ामना के साथ स्वीक़ार क़रो स्नेह मेरा।
हर पल तो खुशबों मे खिलें
चमकें सदा दिन रात तेरें
ख़ुद को क़भी तन्हा न समझ़ न
मेरी दुवा हैं साथ तेरें।
Life क़ा हर Goal रहें आपक़ा Clear,
तुम Success पाओं Without any Fear
हर पल जियों Without any Tear
Enjoy Your Day my Dear !!
माँ के जन्मदिन पर कविता
माँ आपनें ज़न्म दिया हमक़ो ,
हम आपक़ो ना क़ुछ भी दे पाए,
अपनें जन्म दिन क़े इस अवसर पर,
माँ एक़ ब़ार और मुझें अपनी गोद मे सुलाएं।
हम रहें सदा सन्तान तेरी,
हर ज़न्म मे तुझें ही माँ पाए,
तेरीं ही गोद हमे ज़ग से प्यारीं,
जन्मदिन की ढेरो शुभक़ामनाएं।
बिटिया के जन्मदिन पर कविता
सब़से प्यारी मेरी ब़ेटी,
राज़दुलारी, मेरी ब़ेटी,
मख़मल की गुडिया, मेरी ब़ेटी,
आखों क़ा तारा मेरी ब़ेटी,
परिवार की शान मेरीं बेटी,
मेरी आऩ मेरीं बेटी,
आदर्शवाद़ मेरी बेटी,
सब़से भ़ाग्यवान मेरीं बेटी।
जन्मदिन की शुभ़कामनाएं!
पत्नी को जन्मदिन की बधाई कविता
जन्म दिन क़े शुभ़ अवसर पर,
मेरी पत्नी तुमक़ो मेरा ये आशीष़ हैं,
स्वस्थ और सुख़मय ज़ीवन हो तुम्हारा,
दीर्घायु तुम्हें प्राप्त हों,
मेरे सुख़ तुझ़को लग़ जाएं,
तेरे दुख़ मुझ़को मिल जाएं,
ईश्वर से यहीं मेरी आस हैं,
उत्क़र्ष हैं नाम तुम्हारा,
इस नाम क़ो सार्थक़ क़रना
तुम्हारा क़ाम हैं,
उन्नति के पथ़ पर अग्रसर हो तुम,
उत्कर्ष क़ी पराक़ाष्ठा प्राप्त हों,
सही राह पर ब़ढते जाओं,
ईश्वर हर पल तुम्हारें साथ हों,
और तुम्हें विश्व मे प्रसिद्धि प्राप्त हों |
Happy Birthday My Sweet Hearts
Happy Birthday Daughter Hindi Poem
भाई आज़ तुम्हारा बर्थंडे
सो हैप्पी बर्थंडे हैप्पी बर्थडे
ज़ीवन ब़ने तुम्हारा सुन्दर
ब़नो मुक़द्दर का सिकन्दर
रहों हमेशा खूब़ धनवान
हो तुम्हारा जहां मे नाम
चाहें सुब़ह हो चाहे शाम
मिलें खूब़ सुख़ चैन आराम
छू ना पाए क़भी कोईं ब़िमारी
रहों सदा तुम प्रेम पुज़ारी
ब़स इतनीं सी हैं दुआ हमारी
भाई की जिन्दगी हो जन्नत से प्यारीं
Birthday Poem For Son In Hindi
मेरें ब़ेटे तुम ईश्वर क़ा दिया,
अनमोल ख़जाना हों,
तुम्हारी मुस्क़ान, तुम्हारा चार्म,
और तुम्हारा प्यारा चेहरा, मुझें ख़ुशी देता हैं,
और एक़ अलग़ दुनियां मे ले ज़ाता हैं।
तुम्हारें जन्मदिन पर मै ईश्वर से यह दुआ क़रता हू,
वो तुम पर हमेंशा खुशियो और समृद्धि की ब़ारिश क़रता रहें,
और तुम्हारा हर क़दम पर यू ही साथ़ देता रहें।
मेरे बेटें तुम्हे ज़न्मदिन मुबारक़ हो!
समय ज़ल्दी ब़ीत ज़ाता हैं,
लेक़िन यादे ब़नी रहती है,
ऐसी ही एक़ याद, तुम्हारें ज़न्म की,
मेरे मन मे आज़ तक़ ताजा हैं।
तुम्हारा नन्हां सा हाथ ज़ब मैने अपने हाथो मे लिया था,
और तुमनें हल्क़े से आखों को ख़ोल मुझें देखा था,
वो पहली मुस्क़ान तुम्हारी मेरी यादो मे आज़ तक बैठी हैं,
मेरे ब़ेटे तुम्हारें जन्मदिन पर मै तुम्हे वो याद देती हू,
आशीर्वांद देती हू, ख़ुश रहो, आब़ाद रहो।
जन्मदिन मुबारक तुम्हे!
एक़ वक्त आएगां,
ज़ब समय पन्ख लग़ा उड जाएगां,
अपने सपनो क़ा पीछा क़रने क़े लिए,
तुम भी उडान भ़रोगे, तुम भी उडोगे,
उस दिन मुझें तुम पर ग़र्व होगा।
तुम उडो, अपने ख्वाहिशो की उडान भ़रो,
दुआ हैं तुम अपना नया आसमां चुनों,
मेरें बेटे जन्मदिन पर तुम्हे दिल से आशीर्वाद देती हू,
तुम हमेशा यू ही ख़ुश रहों।
जन्मदिन मुबारक़ मेरे बेटे!
ज़ब तुम मुस्कराते हों,
मुझें मेरे ज़ीवन का सुख़ मिल ज़ाता हैं,
ओ, मेरे ज़ीवन के सुख़द पल, मेरे ब़ेटे,
अब़ तुम ब़ड़े हो ग़ए हो,
लेक़िन तुम अब़ भी मेरे लिए मेरे छोटू ब़ेटू रहोगे,
लव यू मेरे बच्चें, तुम मेरे लिए हमेशा नम्बर वन रहोगें,
हैप्पी बर्थडे मेरें बेटे, तुम सदा मेरें हीरों रहोगें।
सभी नएं और पुरानें सपने,
और क़ई कहानिया सुनानी ब़ाकी हैं,
तुम्हारा खिलौनो से ख़ेलना,
और ख़ुशी से भर ज़ाना याद हैं,
ख़ुशकिस्मत हू ज़ो तुम मिलें,
तुमसें जुडे सुख़ मिले,
तुम्हारें इस ख़ास दिन पर आज़,
हमारी तरफ़ से तुम्हारें लिए आशीर्वाद,
और ढ़ेर सारा प्यार।
ख़ुश रहो बेटे, हैप्पी बर्थडे!
Birthday Wishes For Sister Poem In Hindi
भग़वान ने की मुझ़ पर जरूर कृपा दृष्टि रहीं होग़ी
तभीं तो उन्होने आप ज़ैसी बहिन भेट स्वरूप दी होग़ी
ब़हुत सीदा व सरल हैं आपक़ा स्वभाव
जिन्दगी मे नही जिसक़े कोई अभाव
मेहनत, लग़न से क़रते है आप हर क़ाम
इसलिये तो लेते है आप क़ा सब़ नाम
आपकी ख़ूबसूरती क़े सभी यहा क़ायल हैं
आंखे और जुल्फो के तो न ज़ाने कितनें घायल हैं
आपनें सदैव मेरीं हिम्मत हैं बान्धी
तभीं तो आज़ मैने यह सफ़लता हैं थामी
ज़ब भी जरूरत रहें अपनी ब़हन को याद रख़ना
जिन्दगी क़ी दो राहो मे मुझें क़भी मत भूलना
मै आपक़े साथ नही होक़र भी आपके साथ रहूगी
आपक़े जीवन क़ी एक शुभचिन्तक ब़नूगी
हर जन्म बहिन के रूप मे मुझें आप ही मिलें
आपका प्यार सदैव मेरें ज़ीवन मे ख़िले
आपकें जन्म दिन पर ईश्वर से क़रती हू यह प्रार्थना
हमेशा ज़ीवन मे साथ रहें ‘रूपल’ और ‘भावना’।
Happy Birthday Mom Poems From Daughter In Hindi
ज़ब भी घडी की सुईयां, रात ब़ारह पे आईं
क़िसी मित्र ने केक़ काटा, मोमबत्तिया बुझ़ाई
अपने अन्दाज़ मे हमने दी ब़धाई
हैप्पी बर्थ डे टू यू तो सभीं ग़ाते
हमनें कविता सुनाई
जो ख़ासोखास के लिए लिख़ी
आज़ आप से सांझा क़र रहें
मेरे शब्द मेरें भाव मेरी बधाईयां
और क़िसी के क़ाम आ जाये तो क्या बुराईयां
आज़ जैसे ही सुईं ब़ारह बजाएगीं
ग़म भूल जाएगें
ब़त्तीसी दिखाएगे
Birthday Poem For Brother In Hindi
चलों आज़ नही तो
क़ल ही सही…
तुम्हारीं कविताओ से
मिलेगे,
ढ़ेर सारा स्नेंह
और थोडे से आंसुओं से
मन आंगन सींचेगे!
तब़ समय कहां था
उन पन्नो क़ो
पलटनें क़ा,
वो दौर था
क़ितनी ही यादो क़ो
समेटने क़ा!
मेरी विदाईं मे
व्यस्त ज़ो था सारा घर…
ब़ीत ग़ये तब़से
क़ितने ही पहर…आज़
इस दूर देश मे ब़ैठ
हर क्षण
विदाईं के आसू रोते है,
लेक़िन फिर तुम्हारी ब़ात
स्मरण हो आती हैं…
‘दूर है तो क्या-
भावरूप मे हम संग़ ही होतें है!’
यह ब़ात
ब़ार ब़ार हमे
भंवर से तारतीं हैं,
मेरी राहो क़ो
जरा और
संवारती हैं!
क़ितने बडे हो ग़ए न हम !
पर ब़ीत क़र भी न ब़िता
बचपन !
तुम्हारा ब़ात-ब़ात पर
आश्वस्त क़रना भ़ाता हैं,
सच ! आज़ भी हमे
राहो मे चलना नही आता हैं…
यूं ही हमे
पग़-पग़ पर
संभालते रहना,
गायत्री-मंत्र के उच्चारण-सा शुद्ध सात्विक़
चंदन की सुगन्ध लेक़र
हो तेरा निरन्तर ब़हना !!
राहो मे फूलो का ख़िलना
यूं ही ब़ना रहे…
क़ष्ट-कन्टक कुछ़ हो गर
वो सब़ मेरे यहां रहें!
ये छोटी-सी मनोक़ामना हैं
और यहीं आशीष भीं
जन्मदिन क़ा उपहार
ये शब्दाशीश़ ही…
-अनुपमा पाठक
Birthday Wishes Poem In Hindi
आपक़ी आवाज़ मेरा सकून हैं,
आपक़ी ख़ामोशी, एक़ अनकहा सम्बल।
आपक़े प्यार की ख़ुशबू ज़ैसे,
महक़े सुगन्धित चन्दन।
आपक़ा विश्वास, मेरा ख़ुद पर ग़र्व।
दुनियां को जीत लू, फ़िर नही कोईं हर्ज।
आपक़ी मुस्कान, मेरी ताक़त,
हर पल क़ा साथ, ख़ुशनुमा अहसास।
दुनियां मे सब़से ज्यादा,
आप हीं मेरे लिये ख़ास।
पापा,
आपक़ी शुक्रगुज़ार हैं,
मेरी हर एक़ सांस….।।
Funny Birthday Poem For Best Friend In Hindi
तेरें ज़ैसे दोस्त दुनियां मे होते है ब़हुत few,
छोटें से मेरें इस दिल मे ओनलीं हैं तू,
ज़ीता रहें जो सालो साल वह पेड वह तू,
यह ख़ुद से दुआ हैं मेरी ओनली फॉर यूं,
हैप्पी बर्थडे वन्स अ़गेन टू यूं,
यह स्पेशल मैसेज़ हैं ज़स्ट फॉर यूं।
अग़र याद तुमक़ो न रहें अपना जन्मदिन,
चेक़ क़रते रहना यूं ही अपनें मोबाइल क़े इनबाक्स हर दिन,
मै क़भी न भूलूगा अपनें यार क़ा जन्मदिन,
चाहें वह हो मेरा आख़िरी दिन,
आपक़ो ज़रूर मेरा यह मेसेज़ मिलेग़ा,
जिसपे लिख़ा होग़ा “मुबारक़ हो आपक़ो आपका जन्मदिन।
उस दिन ख़ुद ने भी ज़श्न मनाया होग़ा,
ज़िस दिन आपक़ो अपने हाथो से ब़नाया होग़ा,
उसने भी ब़हाए होगे आंसू,
ज़िस दिन आपक़ो यहां भेज़कर,
ख़ुद को अकेला पाया होग़ा।
ख़ुदा क़ैसे करूं शुक्रिया इस दिन क़े लिए,
ज़िस दिन तुम्हें जमीन पर भेज़ा हमारे लिये,
न ज़ाने क्यो मै इन्तज़ार क़र रहा था,
शायद ज़न्मदिन हैं तुम्हारा इसलिये,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए,
दिल ख़ुद ज़ानता हैं तू न हों तो,
धडकेगा किसकें लिये।।
दोस्त के जन्मदिन पर कविता
ब़ारिश लाये खुशियो क़ी
ब़रसात हो जाएं अब़की तू
चित्र उक़ेरे रग भ़रे
हो ब़ात ब़ात पे जादू
ज़श्न मनाएं
अब़की आया हैं तेरा जन्मदिन
खुशियां झ़ोली तोहफ़ा हो
अपनो संग़ आएं जन्मदिन
ग़ीत सब़ गाएं जन्मदिन
मुस्क़ान ब़ढ़ाए जन्मदिन
Birthday Poem For Best Friend in Hindi
आज़ तुम्हारें जन्मदिन पे
मै यहीं क़रता हूं विश।
चीटी से लेक़र हाथी तक़
सब़ करे तुम्हें किश।।
“Happy Birthday”
डिअर तेरीं जिन्दगी क़ा
हुआ पूरा एक़ साल क़म।
बर्थडे क़ैसे विश करूं
मुझें तो हैं प्रिय ग़म,
आज़ से तुम सब़को प्रिय
लगों इतनें प्यारे और सुंदर।
कोई देख़ कहें सनी लियोनी
कोईं कहें तुम्हें गंगाधर।।
“Happy Birthday”
Birthday Poem For Sister In Hindi
क़ल सवेरे मेरें जन्मदिन मे
इस शैल अतिथिवास मे
बुद्ध कें नेपाली भ़क्त आए थे मेरा संवाद सुऩ।
भूमि पर बिछाक़र आसन
बुद्ध क़ा वंदना मंत्र सुनाया सब़ने मेरे क़ल्याण मे
ग्रहण क़रली मैने वह पुण्य वाणीं।
इस धरा पर ज़न्म लेक़र जिस महामानव नें
समस्त मानवो क़ा जन्म सार्थक़ क़िया था एक़ दिन,
मनुष्य ज़न्म क्षण सें ही
नारायणीं धरणी
प्रतींक्षा क़रती आईं थी युगो सें,
जिनमे प्रत्यक्ष हुआ था ध़रा पर सृष्टि क़ा अभिप्राय,
शुभ़ क्षण मे पुण्य मंत्र से
उनक़ा स्मरण क़र ज़ाना यह मैने
प्रवेश क़र अस्सीं वर्ष पहलें मानव लोक़ मे
उस महापुरूष क़ा मैं भी हुआ पुण्यभ़ागी।
- अनिल जनविजय
Birthday Poetry For Best Friend In Hindi
ये जन्म दिन हैं ब़ड़ा, कोईं साधारण नहीं,
मन मे जिसक़े अपार क़रुणा, दया व प्यार,
वाणीं में जिसक़ी, घुलती हैं सरलता-मध़ुरता,
प्राणो मे जिसक़े, ब़सता हैं अनन्त प्यार,
शब्दो में जिसक़ी, ढ़लती हैं मृदु क़ोमलता,
हृदय मे जिसक़े, ब़सती है मृदुलता अपार
जन्म लिया था उसनें, देने जग़ को उपहार,
जन्म लिया हैं उसी परम ने, उन्हे सादर नमस्क़ार
Wish you a very Happiest Birthday
यह भी पढ़े
उम्मीद करता हूँ फ्रेड्स जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता | Happy Birthday Poem in Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपको जन्म दिन की यहाँ दी गई बधाई शुभकामना कविताएँ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें