आज तिरंगा फहराया है अपनी पूरी शान से
हमें मिली आजादी वीर शहीदों के बलिदान से
आजादी के लिए हमारी लम्बी लड़ाई चली थी
लाखों लोगों ने प्राणों से कीमत बड़ी चुकाई थी
व्यापारी बनकर आये और छल से हम पर राज किया
हमको आपस में लडवाने की नीति अपनाई थी
हमने अपना गौरव पाया अपने स्वाभिमान से
हमे मिली आजादी वीर शहीदों के बलिदान से
गाँधी तिलक सुभाष जवाहर का यह प्यारा देश है
जियो और जीने दो सबको देता ये संदेश हैं
प्रहरी बनकर खड़ा हिमालय जिसके उत्तर द्वार पर
हिन्द महासागर दक्षिण में इसके लिए विशेष हैं
लगी गूंजने दसो दिशाएं वीरों के यशगान से
हमें मिली आजादी वीर शहीदों के बलिदान से
हमें अपनी मातृभूमि इतना मिला दुलार है
इसके आंचल की छैया से ये छोटा संसार है
हम न कभी हिंसा के आगे अपना शीश झुकाएगे
सच पूछो तो पूरा विश्व ही हमारा परिवार है
विश्व शांति की चली हवाएं अपने हिंदुस्तान से
हमें मिली आजादी वीर शहीदों के बलिदान से
हमें मिली आजादी वीर शहीदों के बलिदान से
- SACHI AGNIHOTRI
Aaj Tiranga Fahrata Hai Poem
पूछा है कभी सरहद पे लहू बहाने वाले से
तुम्हारे खून का रंग क्या है
श्वेत है कि केसरिया है या स्याह है
खून का रंग सबका लाल होता है मित्रों
और यही जीवन का यथार्थ है
कितने मुर्ख है हम और आप
जो इसमें भी भेद ढूढ़ते है
चंद लोगों की बातों में आकर
आपस में लड़ते है
यूँ तो हम अपने आप को
इक्कीसवीं सदी का कहते है
चंद सिक्के की खातिर पूरी
इंसानियत के कौम को बदनाम करते है
और गैर लोग हम पर आँख तरेरते है
किसकी जुर्रत है जो लड़ा सके भाई भाई को
किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को
गर्दिश में घेर लेते है गीदड़ भी शेर को
समय का तकाजा है और वक्त की नजाकत है
महजबी जज्बातों से खुद को बचाना होगा
और हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब एक ही है
ये दुनिया को दिखाना होगा
ये आजादी जो मिली हमें जाने कितनों की कुर्बानी से
हर्गिज न मिटने देगे इसे चंद लोगों की मनमानी से
प्राणों की आहुति दे कर भी देश की रक्षा करेगे
तिरंगे की कसम अब तिरंगे को अपने में भी झुकने ना देगे.
तिरंगे झंडे की कविता पोयम्स
विज़यी विश्व तिरंगा प्या़रा,
झंडा ऊँचा़ रहे ह़मारा।
स़दा शक्ति ब़रसाने वाला,
प्रेम सु़धा स़रसाने वाला
वीरो को ह़र्षाने वाला
मातृभूमि का तऩ-मन सारा,
झंडा ऊँचा रहे ह़मारा।
स्वतंत्रता के भीषण ऱण में,
लख़क़र जोश ब़ढ़े क्षण-क्षण़ मे,
का़पे शत्रु देख़क़र मन मे,
मिट जाये भय संक़ट सारा,
झंडा ऊँचा रहे ह़मारा।
इ़स झंडे के नीचे निर्भय,
हो स्वराज़ ज़नता का निश्चय़,
ब़ोलो भारत माता की ज़य,
स्वतंत्रता ही ध्येय हमारा,
झंडा ऊँचा रहे ह़मारा।
आ़ओ प्यारे वीरो आ़ओ,
दे़श-जाति़ पऱ बलि़-ब़लि जाओ,
एक़ साथ़ सब़ मिलक़र ग़ाओ,
प्यारा भारत देश हमारा,
झंडा़ ऊँचा रहे ह़मारा।
इसकी शान न ज़ाने पावे,
चाहे ज़ान भले ही ज़ावे,
विश्व-विज़य क़रके दिख़लावे,
तब़ होवे प्रण-पूर्ण ह़मारा,
झंडा ऊ़चा रहे ह़मारा।
श्यामलाल गुप्त पार्षद
Poem on Our National Flag in Hindi
रंग़ केसरिया मस्तक़ सज़ा,
श्वेत ह्रदय क़े मध्य, अशोक़ चक्र विराज़े,
हरित रंग़ आँचल में सोहत,
शोंभा ब़रन न जावे।
केसरी़ रंग़ वीरता का प्रतीक़,
श्वेंत रंग़ विश्व शाति क़ा,
अशोक़ चक्र संपन्नता क़ा,
हरा रंग़ देता हरियाली़ सीख़।
भारत-वर्ष का निज़ गौंरव ये,
राष्ट्र ध्वज क़ा मिला ऩाम,
नतमस्तक़ होते सब़ इसपें,
देतें इसक़ो सब़ सम्मान।
जांति-पातिं के बंधन से मुक्त,
तिरंगा सब़कों देता मान,
जो रख़ता तिरंगे कीं आन,
क़हलाते वो मानव महान।
- Nidhi Agarwal
हमारा तिरंगा हिंदी कविता 2021
हमारा तिरंगा
देश का प्रतीक है यह,
हर हिंदुस्तानी के नज़दीक है यह।
हर डर भुला देता है,
एक जोश जगा देता है।
सूरज सा 'नारंगी' तेज है इसमें,
शांति का 'सफेद' संदेश है इसमें।
इसमे खुशिओं की 'हरियाली' है,
यह चक्रवर्ती 'चक्रधारी' है।
वो फसलों सा लहराता है,
वो हर ऊंचाई से ऊपर जाता है।
एक बच्चे सा भोला है यह,
वक़्त पड़ने पर दहकता शोला है यह।
मित्रों का मीत है यह,
हर बुराई पर जीत है यह।
जीने का अंदाज़ है यह,
अपनी माटी का एहसास है यह।
इसकी अलग ही शान है,
यह हमारा तिरंगा महान है।।
तिरंगे झंडे और आजादी पर देशभक्ति कविता
लिपट कर आज कई बदन तिरंगे में घर वापस आए हैं
लगता है फिर कई शूरवीरों ने अपने प्राण लुटाएं है
देख कर उनके चेहरों की चमकऔर शौर्य गाथाएं
हमें आज फिर एक बार भगत सुखदेव राजगुरु याद आए है
आजादी हमको याद रहती
लहू किनका बहा हम भूल जाते
क्यों आजादी के सारे किस्से हमे
आजादी के दिन ही याद आते
कह गये अलविदा वतन को वो भारत माँ के रखवाले
छोड़ गये वह देश अपना अब तो तेरे हवाले
बेशक आजादी तुझको याद रही पर भूल गया
तू वो सीने पर गोली खाने वाले
कभी वक्त मिले तो जरा सोचना
मिट्टी माथे पर लगाना और
तिरंगे को चूमना
सोचना कि आजादी हम तुमसे आई थी
या
जो लड़ते लड़ते दफन हो गये इस मिट्टी में उन्होंने हमें दिलाई थी
- काव्या जैन
तिरंगा पर कविता। Poem On Tiranga In Hindi
तुम तिरंगे की अहमियत उनसे सीखो
जिसने आजादी को अपनी जिन्दगी बनाया
अपना आजादी के लिए हर एक सपना सच कर दिखाया
खून की नदियाँ बहाकर
उन्होंने तिरंगे को सीने से लगाया
तुम तिरंगे की अहमियत उनसे सीखो
जो गोलियों की बौछार को एक दहाड़ से डराते हैं
फौजी है वो इस देश के तिरंगे से इश्क की अलग दासता सुनाते है
मर मिटेगे इस देश के लिए इस मिट्टी के कर्जदार है
एक दिन तिरंगा ओढ़ कर इस मिट्टी में साँसे आखिरी बार है
तुम तिरंगे की अहमियत उनसे सीखो
जो जान की बाजी लगा कर चाँद पर तिरंगा फहराते है
जो मिट्टी का आशीर्वाद लेकर एवरेस्ट पर चढ़ जाते है
आँखों में बस तिरंगे को अव्वल देखने की आस
अब तो जय हिन्द बोलते है लोग और रुक जाती है दुश्मनों की सांस
तुम तिरंगे की अहमियत उनसे सीखो
जो धुप या बारिश हो कभी थकते नहीं
अन्नदाता है वो हमारे, हम उनके बिना जी सकते नहीं
इस रंगीले देश का तिरंगा है तीन रंगो का
तुम तिरंगे की अहमियत उनसे सीखो
जो करोड़ो की आबादी हो कर भी
अमन के रंग को भूले नहीं
लहू के रंग को भूले नहीं
इस मिट्टी के रंग को भूले नहीं
सलाम है हर उस हिन्दुस्तानी को
जो तिरंगे से ढके हुए घर में जिन्दा रख रहा इंसानियत को
तुम तिरंगे की अहमियत उनसे सीखो
- श्रावणी विभूते
भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा कविता
भारत देश महान है ईश्वर का वरदान है
विश्व गुरु की ओर अग्रसर अपना हिंदुस्तान है
गाँधी नेहरू का परित्याग साहस के पर्याय आजाद
रानी झाँसी की तलवार भगत सुभाष की ललकार
आजादी की नींव बनाई लाल बाल और पाल ने
पांचजन्य का पाठ पढाया पंडित दीनदयाल ने
सीमा के सैनिक बलिदानी शौर्य हो गई उनकी दीवानी
मत भूलों इनकी कुर्बानी भूल गये ये अपनी जवानी
फहराए तिरंगा शान से गर्व और अभिमान से
शव पर लिपटे शोभा बढ़े शहीद के सम्मान से
केसरिया साहस दर्शाता श्वेत शांति का मार्ग बताता
हरा रंग खुशहाल बनाता चक्र जीवन की राह दिखाता
- सुधीर सिंह
तिरंगा देशभक्ति कविता
जो कहलाए सोने की चिड़ियाँ
मैं इस देश की वासी हूँ]
जो चले निडर कर्तव्य पथ पर
वो अचल अडिग अनिवासी हूँ
केसरिया, सफेद हरा
पहचान है मेरे देश की
ये नहीं है कोई मामुली रंग
बल शांति और हरियाली का प्रतीक हैं
इस जहाँ में अमन द्रश्यों का यह मीत है
कोई हिन्दू में फूट डाल रहा
सुलगा रहा कोई मुसलमानों को
यह तिरंगा ही है जो जोड़ रहा
इंसानियत से इन्सान को
यह तो मेरे इस देश की एकता का राज है
जिसका हिमालय भी सरताज है
ए देशवासियों तुम सुनो इन रंगो की पुकार को
कह रही है तुम सहेज लो यहाँ की संस्कृति
परम्परा और संस्कार को
श्रीराम की वंशज हूँ मैं गीता ही मेरी गाथा है
छाती ठोक कर कहती हूँ भारत ही मेरी माता है
- रजनी कुमारी
धूल की चाहत
कह दो हवाओं से मुझे हवाओं में उडाएं
धरती की धूल हूँ मुझे तिरंगे से मिलाए
मेरी तो किस्मत में है
लातों में आना
सडकों पर छाना
पानी में जाते ही मिट्टी कहलाना
उस मिट्टी से कोई तो कब्र बनाए
शहीद के सीने से मुझे लगाए
कह दो हवाओं से मुझे हवाओं में उडाएं
धरती की धूल हूँ मुझे तिरंगे से मिलाए
चाहत नहीं मुझे मन्दिर की
ना मस्जिद की
ना गिरजे की
अ तो कोई बस सीमा पर ले जाए
सैनिक के चेहरे पर मुझे सजाए
कह दो हवाओं से मुझे हवाओं में उडाएं
धरती की धूल हूँ मुझे तिरंगे से मिलाए
आंगन में खेले बच्चे
मुट्ठी भर मुझे उडाएं
रोग दोष के डर से
माँ उन्हें डाट लगाए
पर मेरे मन की पीड़ा किसे बताए
फैके कोई हवा में और हवा में मिलाए
फिर कह दो हवाओं से मुझे हवाओं में उडाए
धरती की धूल हूँ मुझे तिरंगे से मिलाए
छोड़ आए जो हवाएं तिरंगे पर मुझे
तब ना कोई सताए
जिन्दा भी शीश झुकाए
शहीद भी कफन बनाए
बख्श दे खुदा ऐसी जिन्दगी मुझे
कोई फैके हवा में और हवा में मिलाए
फिर कह दो हवाओं से मुझे हवाओं में उडाए
धरती की धूल हूँ मुझे तिरंगे से मिलाएं
- एकांश सोनी
उम्मीद करता हूँ दोस्तों तिरंगे झंडे पर कविताएँ | Tiranga Jhanda Poem In Hindi का यह कविता संग्रह आपको पसंद आया होगा. यदि आपको यहाँ दी गई तिरंगे पर देशभक्ति कविताएँ पसंद आई हो तो अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर इस आर्टिकल की लिंक जरुर शेयर करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें